फैक्ट क्रेसेंडो को भीलवाड़ा के कोतवाली इंचार्ज ने ये स्पष्ट किया कि बुजुर्ग की भारत माता कहने पे पिटाई नहीं हुई थी। किसी पुरानी बात को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने शख्स को बदले की भावना से पीटा था।

राजस्थान में विधान सभा चुनाव के एलान के साथ ही सरगर्मियां तेज़ हो गई है। सियासी दलों द्वारा पूरा दम दिखाया जा रहा है। इस बीच पॉलिटकल एंगल से जोड़ते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल है जो 1 मिनट 45 सेकंड का है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग की बाजार में भीड़ द्वारा बेहरमी से पिटाई की जा रही है। वायरल वीडियो को साझा करते हुए यूज़र ने दावा किया है कि भारत माता की जय बोलने पे इस बुजुर्ग की पिटाई हुई है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…

भारत में ही भारत माता की जय बोलने वालो का ये हाल है, जिहादी चुस्लिम इलाकों में, ये स्लामिक देश नहीं है, एक बुजुर्ग का ये हाल है।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो को कीवर्ड की मदद से खोजना शुरू किया। परिणाम में हमने वायरल वीडियो को बीजेपी नेता मजिंदर सिंह सिरसा के फेसबुक अकाउंट पे साझा किया हुआ पाया। जिसके साथ ये बताया गया था कि राजस्थान के आजाद चौक मार्केट भीलवाड़ा में एक बुजुर्ग के साथ बर्बरता से मारपीट हुई। बहुत ही घटिया मानसिकता होती है उन लोगों की जो बुजुर्गों और निहत्थों के छोटी सी बात को लेकर मारपीट पर उतर आते हैं। मेरी राजस्थान पुलिस और राजस्थान के मुख्यमंत्री जी से विनती है कि वीडियो में मारपीट कर रहे नौजवानों के ख़िलाफ़ तुरंत मुक़दमा दर्ज हो और इन्हें अरेस्ट किया जाए। इससे हमे ये जानकारी मिली घटना राजस्थान की है। और वीडियो 2019 का है क्यूंकि पोस्ट इसी तारीख में है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हम आगे बढ़े और हमने राजस्थान की पुलिस से संपर्क साधा। पता चला कि मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है जब आजादपुर चौक पर एक सिंधी बुजुर्ग के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। ये मामला आपसी विवाद जुड़ा था। भीलवाड़ा कोतवाली इंचार्ज दिनेश कुमार ने ये स्पष्ट किया कि शख्स का नाम होतचंद सिंधु था जो कि सिंधी समुदाय से था। इस शख्स कि आये दिन राहगीरों से कहा सुनी हो जाती थी। और उन्हें वो अपशब्द कहता था। जिससे परेशान होकर कुछ लोगों ने सबक सीखने के मकसद से पिटाई कर दी। ये दावा सरासर गलत है की इस बुज़ुर्ग ने मुस्लिम इलाके में भारत माता की जय के नारें लगाए थे। इस व्यक्ति को जिन्होंने लोगों ने पीटा वो भी मुसलमान नहीं थे। ये मामला एक सिंधी कॉलोनी में हुआ था।

कोतवाली इंचार्ज ने ये भी बताया कि पीड़ित ये शख्स अब जीवित नहीं है कुछ ही दिन पहले जेल में इसकी मौत हो गई। वहीं पिटाई मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। इसलिए इस मामले का किसी भी प्रकार से राजनीती या फिर सांप्रदायिक होने से संबंध नहीं है।

इसलिए ये पूर्णतः साफ़ हो जाता है कि भारत माता कि जय कहने पे शख्स कि पिटाई नहीं हुई थी।

निष्कर्ष

तथ्यों कि जांच से यह पता चलता है की वीडियो हाल का नहीं 2019 का है। और शख्स कि पिटाई भारत माता की जय कहने पर नहीं हुई थी। आपसी मनमुटाव को लेकर भीड़ द्वारा बुजुर्ग को पीटा गया था। फ़िलहाल पीड़ित शख्स की मौत हो चुकी है। इसलिए वीडियो के साथ किया गया दावा गलत साबित होता है।

Avatar

Title:2019 में भारत माता की जय कहने पर बुज़ुर्ग की पिटाई का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False