इजरायल और हमास संघर्ष के बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। वहीं और एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ सैनिकों को समुद्र में लड़ाई करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को हाल का बताते हुए शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यमन ने इजरायली पनडुब्बी पर कब्जा कर लिया है।

वायरल वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है- यमन आतंकी इजराइली के लिए कहर बना हुआ है । यमन ने इजराइली जहाज के बाद एक इजराइली पनडुब्बी पे भी कब्ज़ा कर लिया है...

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए । मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला। 12 जुलाई 2019 को अपलोड किया गया है।

दी गई जानकारी के अनुसार ये वीडियो तब का है जब अमेरिकी तट रक्षक ने पूर्वी प्रशांत महासागर से 17,000 पाउंड से अधिक कोकीन ले जा रही एक पनडुब्बी पर छापा मारा था।

इसके अलवा इस वीडियो को The Mob Reporter नाम के चैनल ने भी चार साल पहले अपलोड किया था। यहां पर भी यही जानकारी दी गई है कि यूएस कोस्ट गार्ड कटर मुनरो के चालक दल के सदस्यों ने 18 जून, 2019 को पूर्वी प्रशांत महासागर में संदिग्ध ड्रग तस्करी को पकड़ा।

जांच में आगे हमें U.S. Coast Guard के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्विट मिला। जानकारी में बताया गया है कि यूएस के सीजी कटर मुनरो के चालक दल ने दक्षिण अमेरिका के एक अर्ध-पनडुब्बी से 39K पाउंड कोकीन को तस्करी को पकड़ा।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो साल 2019 का है, जब यूएस के यूएस कोस्ट गार्ड कटर मुनरो ने संदिग्ध ड्रग्स तस्करी वालों को पकड़ा था। वायरल वीडियो का हालिया इजरायल और हमास संघर्ष से कोई संबंध नहीं है।

Avatar

Title:यूएस के पुराने वीडियो को इजरायल -हमास संघर्ष से जोड़ कर वायरल ….

Written By: Saritadevi Samal

Result: False