वायरल वीडियो मई का है जब चक्रवात मोचा ने बांग्लादेश-म्यांमार सीमा पर दस्तक दी थी जिसे अब चेन्नई में चक्रवात मिचौंग का बताया जा रहा है।

देश के कई राज्यों में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है। जिसकी वजह है बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग। जो आखिरकार मंगलवार 5 दिसंबर को दोपहर आंध्र प्रदेश के तट से टकरा गया। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार तूफान का सबसे ज्यादा असर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में बताया गया है। जहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जानमाल का नुकसान कम हो इसलिए एहतियातन कदम उठाते हुए दोनों राज्यों में 100 से ज्यादा ट्रेनें और 50 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। इसी पृष्टभूमि में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से प्रसारित हो रहा है , जिसमें तूफ़ान के असर को दर्शाया गया है। 21 सेकंड की क्लिप में एक सड़क और आसपास के इलाकों में भारी हवा और बारिश से बाढ़ का नज़ारा दिखाई देता है। यूज़र द्वारा साझा किये गए इस वीडियो के साथ दावा किया गया है कि वीडियो चेन्नई में चक्रवात मिचौंग का है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…

#फिलीपींस में आए भीषण भूकंप के बाद अब भारत के दक्षिणी राज्यों में चक्रवात की चेतावनी जारी की गई है। ऐसा लगता है कि प्रकृति का हिसाब-किताब कुछ चल रहा है। #CycloneMichaung #EarthquakePH #सुनामी

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो की खोज के लिए रिवर्स इमेज सर्च का उपयोग करते हुए हमने ये पता लगाया कि वीडियो अभी का नहीं बल्कि मई के महीने का है। इसके बारे में हमें समाचार आउटलेट WION की तरफ से 14 मई को आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर वायरल वीडियो वाला अंश मिला। जो यहां पर एक लंबे संस्करण के साथ पोस्ट किया था। कैप्शन में बताया गया है कि, देखो # साइक्लोन मोचा रविवार को बांग्लादेश-म्यांमार सीमा पर पहुंचा। जिसने पेड़ों को नष्ट किया और मूसलाधार बारिश के साथ।

आगे बढ़ने पर यही वीडियो हमें राइटर्स द्वारा आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट्स वीडियो के तौर पे साझा किया हुआ मिला। जिसके साथ के कैप्शन में बताया गया है कि सरकारी मीडिया के अनुसार, पश्चिमी म्यांमार में आए चक्रवात मोचा में कम से कम तीन लोग मारे गए, 13 घायल हो गए और 1,000 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। वीडियो 15 मई 2023 में अपलोडेड है।

इस प्रकार से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो मई का है और इसका चक्रवात मिचौंग से कोई संबंध नहीं है। असल में वीडियो चक्रवात मोचा का है जिसके असर को म्यांमार में दिखाया गया है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच के पश्चात् ये पता चलता है कि, वायरल वीडियो चक्रवात मिचौंग के दावे से गलत सन्दर्भ में वायरल है। असल में वीडियो मई के महीने का है जो मोचा चक्रवात का है।

Avatar

Title:म्यांमार तूफान का पुराना वीडियो अब चेन्नई में चक्रवात मिचौंग के नाम से वायरल।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False