यह वीडियो हाल ही में हुये मध्य प्रदेश चुनाव से संबन्धित नहीं है। यह वर्ष 2017 का वीडियो है।

हाल ही में मध्य प्रदेश में हुये विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत हुई है। जिसको जोड़कर एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ई.वी.एम मशीन कैसे हैक होती है उसका डेमो दे रहे है। इसको शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भाजपा ने मध्य प्रदेश में कैसे ई.वी.एम हैक कर जीत हासिल की है यह दिखा रहा है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“बीजेपी पार्टी बीजेपी पार्टी द्वारा मशीन हैकर विजय प्राप्त की पूरे मध्य प्रदेश में मैहर में खासकर।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

आप देख सकते है कि वायरल वीडियो में आज तक की रिपोर्ट है। हमने इसको ध्यान में रखते हुये यूट्यूब पर इस वीडियो की जाँच की। हमें यह वीडियो 10 मई 2017 को आज तक के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा ईवीएम में छेड़छाड़ होती है, यह साबित करने के लिये एक लाइव डेमो बताया। जिसके बाद भाजपा बोली आम आदमी पार्टी द्वारा की जा रही रिश्वतखोरी और जालसाजी के आरोपों से जनता का ध्यान भटकाने के लिये यह नाटक किया जा रहा है।

आर्काइव लिंक

9 मई 2017 को प्रकाशित इंडिया टुडे के वेबसाइट पर बताया गया है कि आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को कैसे हैक किया जा सकता है, इसका लाइव प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने दिल्ली विधानसभा में एक डमी ईवीएम को हैक कर दिखाया। इससे उन्होंने बताया कि किसी विशेष पार्टी के पक्ष में वोटिंग मशीनों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सौरभ भारद्वाज द्वारा इस्तेमाल की गयी ईवीएम वास्तविक मतदान में चुनाव आयोग द्वारा इस्तेमाल की गई ईवीएम नहीं थी।

उन्होंने बताया कि ईवीएम हर पार्टी के लिये एक गुप्त कोड का उपयोग करती है। यदि कोई गुप्त कोडिंग प्रक्रिया को हैक करने में सक्षम है, तो डाले गये वोटों के परिणामों में आसानी से हेरफेर किया जा सकता है। एक सामान्य इंजीनियर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ कर सकता है। सौरभ भारद्वाज ने एक-एक कर वोटिंग मशीन को हैक करने की प्रक्रिया बतायी।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं वर्ष 2017 का है। इसका हाल ही में मध्य प्रदेश में हुये चुनाव से कोई संबन्ध नहीं है।

Avatar

Title:ई.वी.एम मशीन हैकिंग का डेमो दिखा रहे है आप के नेता का वीडियो मध्य प्रदेश चुनाव से संबन्धित नहीं है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False