पुलिस के साथ मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस टीम के साथ मारपीट हुई है। वायरल वीडियो में नजर आता है कि किसी बस्तीनुमा इलाके में पुलिस पूछताछ कर रही है। इस दौरान एक पुलिस वाला पूछताछ के बीच एक व्यक्ति को धक्का देता है, जिसके बाद एक इस्लामी टोपी पहना हुआ बूढ़ा आदमी एक डंडा उठाकर पुलिस की ओर मारने के लिए दौड़ता है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- यूपी के मथुरा कुछ दिनों से आकर अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी मुसलमानों की ID चेक करने पहुंची पुलिस टीम के साथ हो रही दादागिरी दिखाते हुए अवैध घुसपैठिए उग्रवादी समुदाय प्रशासन को कुछ नहीं समझता तो हिंदुओं को क्या समझेगा

फेसबूकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें @AshwiniSahaya ( आर्काइव) नाम के एक्स अकाउंट पर मिली। 28 जून 2024 को अश्विनी सहाय ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था, “असम के धींग में इस्लामी टोपीधारी कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने पुलिस कर्मियों पर क्रूरतापूर्वक हमला किया! पुलिस वहां अपने समुदाय के एक सदस्य द्वारा किये गए अपराध के बारे में पूछताछ करने गयी थी।”

वही इस वीडियो के पोस्ट में असम के डीजीपी जी.पी. सिंह ने कमेंट करते हुए लोगों से इसे आगे शेयर ना करने की अपील की है। उन्होंने लिखा है ,“कृपया पुराने वीडियो प्रसारित करने से बचें। इस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।”

असम के डीजीपी जी.पी (आर्काइव) सिंह ने कमेंट सेक्शन में यह भी बताया गया है कि इस पुराने केस में पांच व्यक्तियों के खिलाफ 31/5/2023 को चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।

जांच में आगे हमें इस पोस्ट से जुड़ी खबर इंडिया टुडे नार्थ ईस्ट और माय न्यूज़ नार्थ ईस्ट पर मिला। प्रकाशित खबर के अनुसार ये वीडियो असम का है।

इस पर मथुरा पुलिस (आर्काइव) की तरफ से जवाब दिया गया है कि वायरल वीडियो मथुरा का नहीं है। इसमें पुलिस ने भ्रामक पोस्ट नहीं करने की भी नसीहत दी।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, असम में पुलिसकर्मियों से मारपीट के पुराने वीडियो को मथुरा का बताकर भ्रामक दावा किया जा रहा है।

Avatar

Title:असम में पुलिसकर्मियों से मारपीट के पुराने वीडियो को मथुरा का बताकर वायरल….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False