यह वीडियो वर्ष 2017 में चीन के तिब्बत में बाढ़ की वजह से गिरी इमारत का है। इसका गुजरात से कोई संबन्ध नहीं है।

इन दिनों हर जगह मुसलाधार बारिश हो रही है जिस वजह से कई शहरों में पानी भर चुका है व बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है। ऐसे में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक इमारत को गिरते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि गुजरात में भारी बारिश की वजह से इमारत गिरी। बताया जा रहा है कि यह गुजरात का वीडियो है।

वायरल हो रहे दावे के साथ यूज़र ने लिखा है, “गुजरात में बारिश की वजह से हुआ।”

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो CBS Texas नामक एक चैनल पर 11 जुलाई 2017 को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि तिब्बत के स्वायत्त क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ में एक इमारत और एक ट्रक बह गया। आप इसके वीडियो को नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

जाँच में आगे बढ़ते हुये हमने पाया कि यही वीडियो ए.बी.पी न्यूज़ के चैनल पर 10 जुलाई 2017 को प्रसारित किया हुआ था। इसमें बताया गया है कि तिब्बत में महज 5 सेकंड में पाँच मंजिला इमारत ढ़ह गयी।

10 जुलाई 2017 को प्रकाशित ग्लोबल न्यूज़ की रिपोर्ट में बताया गया है कि 8 जुलाई 2017 को यह घटना घटी थी। तिब्बत में मुसलाधार बारिश होने की वजह से तेज़ गति से बहते पानी ने इमारत की नींव को बहा दिया। रिपोर्ट में बताया गया है कि इमारत के ढ़हने से पहले उसमें रहने वाले लोगों को बाहर निकाल दिया गया था। इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ था।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो गुजरात का नहीं चीन के तिब्बत का है। यह वीडियो वर्ष 2017 का है।

Avatar

Title:छह साल पहले बाढ़ की वजह से तिब्बत में गिरी इमारत के वीडियो को अभी का बता वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False