यह वीडियो अभी का नहीं वर्ष 2018 का है। नीदरलैंड के संसद में प्रधानमंत्री से गलती से चाय गिर गयी थी तब उन्होंने उसे खुद ही साफ किया था।

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि उनके हाथ से कॉफी गिर जाती है जिसके बाद वो फर्श को पोछते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हाल ही में दिल्ली में हुये जी-20 समिट का है। वहाँ उनके हाथ से फर्श पर कॉफी गिर गयी थी तो उन्होंने उसे खुद ही पोंछ लिया।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“नई दिल्ली में जी-20-2023 शिखर सम्मेलन में ऐसा हुआ. नीदरलैंड के पीएम के हाथ में चाय का कप था. वह गलती से गिर गया. उसने न तो फोन किया और न ही सफ़ाई के लिए दूसरों का इंतज़ार किया। आगे क्या हुआ यह देखने के लिए कृपया वीडियो देखें। यह सभी राजनेताओं के लिए एक सबक है।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच करने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो विओन के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि नीदरलैंड की संसद में प्रधानमंत्री मार्क रुटे से गलती से कॉफी गिर गयी थी और इसलिये उन्होंने खुद ही फर्श साफ कर ली। यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था। वे किसी भी हाउसकीपिंग स्टाफ के लिये नहीं रुके और खुद ही सफाई कर ली।

आर्काइव लिंक

इस वीडियो के बारे में सारे मीडिया हाउस ने जानकारी दी थी। एन.डी.टी.वी की वेबसाइट पर भी यहीं बताया गया है कि नीदरलैंड के प्रधानमंत्री संसद में सुरक्षा द्वार से निकल रहे थे तभी उनके हाथ से कॉफी गिर गयी और उसके बाद उन्होंने हंसते हुये चेहरे से खुद ही फर्श साफ की। इस वीडियो को लोग उनकी प्रशंसा करते हुये पोस्ट कर रहे है।

चूंकि भारत में जी-20 समिट हाल ही में हुआ है और यह वीडियो वर्ष 2018 का है, तो हम कह सकते है कि यह जी-20 का वीडियो नहीं है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो हाल ही में हुये जी-20 समिट का नहीं है, बल्की वर्ष 2018 का है।

Avatar

Title:क्या जी-20 समिट में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री ने फर्श पर गिरी चाय को साफ किया? जानिये इस वीडियो का सच...

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False