2 साल पहले पाकिस्तान के स्वात घाटी में आये बाढ़ के भयंकर दृश्य को केदारनाथ का बता कर भ्रामक दावा किया गया है।

उत्तराखंड में बारिश से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। बारिश से आयी आपदा के चलते 50 से ऊपर लोगों के मारे जाने की ख़बरें हैं। तो कई एकड़ भूमि या तो बह गई है या फिर वो भूस्खलन की चपेट में आकर बर्बाद हो गई है। तो वहीं भारी आपदा से अब तक 650 करोड़ रुपये का नुकसान हो चूका है। वहीं केदारनाथ की बात करें तो भूस्खलन के चलते इससे पहले दो दिन की यात्रा पर रोक लगाई गयी थी , जिसके बाद यात्रा को फिर से सुचारु किया गया। इस बीच सोशल मीडिया पर बाढ़ का एक भयंकर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कई घरों और होटलों को बहते हुए देखा जा सकता है। ये वीडियो फेसबुक रील के तौर पर है। जिसके साथ दावा किया गया है कि ये वीडियो केदारनाथ का है। वीडियो व्यापक रूप से साझा किया गया है, जिसमें लिखा है कि “केदारनाथ में पानी की बहाड़ आई देखिये इस वीडियो में।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को छोटे- छोटे फ्रेम्स में कट कर निकली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमने पाया कि वायरल वीडियो 2 साल पुराना है। जिसे 1 सितम्बर 2020 को यूट्यूब पर दो साल पहले पाकिस्तान के स्वात घाटी में एक पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा अपलोड किया गया था। इसमें पत्रकार द्वारा उस दौरान स्वात घाटी में आये बाढ़ के हालात के बारे में बताया जा रहा है। जबकि वीडियो के स्टार्टिंग से 26 सेकंड से लेकर 1: 11 मिनट पर हम वायरल वीडियो से मेल खाते वीडियो को देख सकते हैं। वहीं वीडियो के नीचे दिए गए कैप्शन में स्वात में भयंकर बाढ़ लिखा देखा जा सकता है। निम्न में वीडियो देखें-

यहीं वीडियो इसी पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा दुसरे एंगल से भी यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।

इसी का एक और वीडियो स्वात फ्लड अलर्ट 2020 नाम से यूट्यूब पर दो साल पहले अपलोड किया गया था, जिससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो वर्तमान का नहीं नहीं है।

वीडियो से जुड़ी तस्वीरों को एक फेसबुक यूज़र की तरफ से उसके फेसबुक वॉल पर भी पोस्ट किया हुआ देखा जा सकता है। जिसे दो साल पहले इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था कि स्वात बहरीन में बाढ़, लगातार बारिश से पानी का बहाव बढ़ रहा है ,सुरक्षित हों

मिली जानकारी मदद से आगे बढ़ते हुए हमने वीडियो से जुड़ी कुछ न्यूज़ रिपोर्ट को प्रकाशित देखा। इनमें दो साल पहले समा न्यूज़ की रिपोर्ट ये बताती है कि भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ ने खैबर पख्तूनख्वा की स्वात घाटी में पांच लोगों की जान ले ली और कई घर नष्ट हो गए।

brandsynario नाम की एक न्यूज़ वेबसाइट ने भी इस खबर को प्रकाशित करते हुए ये जानकारी दी कि स्वात में आयी बाढ़ के लिए पीड़ित मदद की आस में है।रिपोर्ट में अलग अलग ट्विटर यूज़र की तरफ से स्वात में आयी बाढ़ के वीडियो को अलग अलग कैप्शन के साथ देखा जा सकता है।

द न्यूज़ इंटरनेशनल की वेबसाइट पर भी स्वात घाटी में आयी आपदा की इस खबर को देख सकते है।

इससे हम स्पष्ट हुए कि वीडियो को केदारनाथ का बता कर भ्रामक दावा किया गया है।

निष्कर्ष

तथ्यों की जाँच के पश्चात् ये पता चलता है कि वायरल वीडियो दो साल पुराना है जो पाकिस्तान के स्वात घाटी में आयी बाढ़ का है। ये वीडियो केदारनाथ का नहीं है। यूज़र ने वीडियो को गलत सन्दर्भ के साथ वायरल किया है।

Avatar

Title:वायरल वीडियो में दिख रहा बाढ़ का भयंकर दृश्य क्या वाकई में केदारनाथ का ही है ? नहीं वीडियो गलत दावे से वायरल है

Written By: Priyanka Sinha

Result: False