12 साल पहले न्यूज़ीलैण्ड के ऑकलैंड में एक विशाल क्रिसमस ट्री स्थापित करते के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके वीडियो को राम मंदिर से जोड़ा जा रहा है।

अयोध्या के राम मंदिर से जोड़ कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक हेलीकाप्टर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो कर ज़मीन पर गिर जाता है। इस बीच आसपास के लोग घबराकर कर अफरा तफरी में भागते नज़र आते हैं। वीडियो को यूज़र द्वारा इस दावे के साथ साझा किया गया है कि ये वीडियो राम मंदिर में सुबह के वक़्त हुई एक घटना का है। हालांकि फैक्ट क्रेसेंडो ने पोस्ट की छानबीन में यह पाया कि ये वीडियो अयोध्या राम मंदिर के हादसे का नहीं है। वीडियो 12 साल पुरानी घटना का है जब न्यूज़ीलैण्ड के ऑकलैंड में एक विशाल क्रिसमस ट्री स्थापित करते के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। बरहाल वीडियो एक फेसबुक रील है जिसमें लिखा गया है कि …

“राम मंदिर में सुबह- सुबह की घटना।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में यह जाना कि क्या वाकई में इस प्रकार की कोई घटना राम मंदिर में घटित हुई या नहीं ? क्यूंकि अगर ऐसा हुआ होता है तो ख़बर मीडिया में होती पर हमें ऐसे किसी भी ख़बर को नहीं देख पाए। फिर हमने वीडियो से तस्वीर ले कर उसका गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें द जर्नल की तरफ से 23 नवंबर 2011 में एक रिपोर्ट प्रकाशित मिली। साथ ही हमने वायरल वीडियो की एक तस्वीर को रिपोर्ट में साझा किया हुआ देखा। जानकरी के अनुसार घटना न्यूज़ीलैण्ड के ऑकलैंड की है। जब ऑकलैंड के तट पर सात मंजिला क्रिसमस ट्री स्थापित करने का प्रयास करते हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था। ग्रेग ग्रिबल जो उस हेलीकॉप्टर में सवार थें सात मंजिला फ़ाइबर ऑप्टिक टेलीकॉम क्रिसमस ट्री स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे। तभी वह जिस हेलिकॉप्टर को चला रहे थे, वह ज़मीन पर गिर गया । इस बीच हेलीकॉप्टर चालक ग्रिबल को अगले दरवाज़े से बाहर फेंक दिया गया। विमानन जांचकर्ताओं के अनुसार निभाई जा रही प्रक्रिया में इस्तेमाल की जा रही केबल ने दुर्घटना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

हमने इस घटना के वीडियो को इसी जानकारी के साथ Australian Broadcasting Corporation (ABC) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 23 नवंबर , 2011 में अपलोडेड देखा।

खोज के दौरान हमें डेली मोशन की वेबसाइट पर वायरल वीडियो साझा किया हुआ मिला। जिसके साथ दी गयी जानकारी बताती है कि 22 नवंबर, 2011 को ऑकलैंड के पोर्ट पर नोएल सुर में एक नया हेलीकॉप्टर दुर्घटना का वीडियो अपलोड किया गया था।

एक अन्य न्यूज़ वेबसाइट odn न्यूज़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो साझा किया है। जो बताता है कि हेलीकॉप्टर हादसे का वीडियो 12 साल पुरानी घटना है।

न्यूज़ीलैण्ड हेलार्ड की वेबसाइट द्वारा साझा कि गयी रिपोर्ट के अनुसार हेलीकॉप्टर टेलीकॉम क्रिसमस ट्री के लिए 21 मीटर ऊंचे टावर को उठा रहा था। तभी अनुभवी रिगर स्कॉट एंडरसन ने पकड़े केबल को खिंच दिया और हेलिकॉप्टर के ब्लेड टकराये जाने से हादसा हो गया। जांचकर्ताओं ने हादसे की पड़ताल करते हुए स्कॉट एंडरसन और हेलीकॉप्टर के पायलट ग्रेग ग्रिबल पर आरोप लगाया।

हमने बीबीसी की वेबसाइट पर 24 नवंबर 2011 में घटना से जुड़ी वीडियो को देखा ,जिसमें ग्रेग ग्रिबल जो उस हादसे में पायलट थें साक्षात्कार देते हुए बता रहे थें कि किस प्रकार से वो हादसा हुआ था। जिसमें वो बाल- बाल बचे थें। उनके द्वारा बताया गया कि हेलीकॉप्टर के ब्लेड केबल में फंसने के कारण वह दो टुकड़ों में टूट गया था।

इस प्रकार हम स्पष्ट हुए कि वायरल वीडियो राम मंदिर में हुई घटना के झूठे दावे से फैलाया गया है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो में जिस हेलीकॉप्टर हादसे को राम मंदिर में हुई घटना बताया जा रहा है असंबंधित है। यह घटना न्यूज़ीलैण्ड के ऑकलैंड में हुई थी। जहां पर सात मंजिला क्रिसमस ट्री को स्थापित किया जा रहा था।

Avatar

Title:न्यू ज़ीलैण्ड के हेलिकॉप्टर दुर्घटना का वीडियो राम मंदिर से जोड़कर वायरल।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False