कमलनाथ के सीएम बनने की फर्ज़ी ख़बर वायरल, पोस्ट में दिख रही खबर 4 साल पुरानी है जब साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद कमलनाथ को सीएम बनाने पर मुहर लगी थी।

हाल में हुए चुनाव के नतीजों के बाद मध्यप्रदेश को अगला मुख्यमंत्री मिल चूका है। भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाई गई है। इसके साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाया गया है। नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं, जो संघ के करीबी है। इसके बाद जल्द ही सीएम की ताजपोशी कर दी जाएगी। इस बीच दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट वायरल हुआ है, जिसमें एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के सीएम बनने का दावा किया गया है। पोस्ट में वीडियो के साथ ये भी लिखा गया है कि शिवराज सरकार को इस फैसले से बड़ा झटका लगा है।

हमें इस प्रकार का एक और पोस्ट मिला जो एक टीवी समाचार के तौर पे था। उसमें न्यूज़ एंकर द्वारा कमलनाथ को मध्य प्रदेश का सीएम बनने के साथ उनकी ताजपोशी की खबर सुनाते हुए देखा जा सकता है। ये वीडियो इंडियन युथ कांग्रेस ऑफिसियल के हवाले से हाल के घटनाक्रम में साझा किया गया है। वीडियो में जय जय कमलनाथ लिखा दिखाई दे रहा है।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वीडियो की खोज के लिए गूगल रिवर्स इमेज का उपयोग किया। हमने सबसे पहले वाले पोस्ट कि खोज की। परिणाम में हमें चार साल पहले 13 दिसंबर 2018 में आजतक द्वारा वीडियो साझा किया हुआ मिला। जो वायरल वीडियो से मेल खाता है। वीडियो में आजतक की तरफ से ब्रेकिंग न्यूज़ चलता हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ लिखा भी दिखाई देता है। वीडियो के नीचे कैप्शन में लिखा है कि कमलनाथ एमपी के नए सीएम होंगे कोई उप मुख्यमंत्री नहीं होगा।

इसके बाद हमने अगले पोस्ट कि खोज की, जिसके मूल वीडियो हमें आजतक द्वारा ही साझा किया हुआ मिला। इसे आजतक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 14 दिसंबर 2018 में अपलोडेड देखा जा सकता है। ये वीडियो भी समाचार बुलेटिन का है जिसमें बताया जा रहा है कि 17 दिसंबर को कमलनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके बाद वीडियो में उस साल हुए चुनाव की एक रिपोर्ट पेश की जाती है। पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा हमें शुरुआत के कुछ ही देर बाद दिखाई देता है।

इस प्रकार से हमें दोनों ही वीडियो चार साल पहले हुए विधान सभा चुनाव के दौरान के मिले। जिसके बाद ये साफ़ हो जाता है कि वायरल वीडियो न तो हाल का है और न ही इसमें दिखाई दे रही खबर अभी के लिए सत्य है। चार साल पहले एमपी में हुए चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज़ की थी और कमलनाथ को कांग्रेस खेमे से सीएम बनाया गया था। ये वीडियो उसी समय का है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच के पश्चात् हमने वायरल वीडियो को फर्ज़ी पाया है। वीडियो चार साल पहले का है जब 2018 में मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज़ की थी और कमलनाथ को सीएम बनाया गया था। वायरल वीडियो उसी दौरान का है जो हाल का नहीं है।

Avatar

Title:क्या कमलनाथ बनने वाले मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री?

Written By: Priyanka Sinha

Result: False