आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाए जाने के पुराने वीडियो को राजस्‍थान का बताकर वायरल किया जा रहा है।

बिपरजॉय तूफान के बाद से ही राजस्‍थान के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिती बनी। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में नदी के उफनते पानी के बीच जेसीबी मशीन के ऊपर कुछ लोगों को बैठे हुए देखा जा सकता है। जिन्हें हेलीकॉप्‍टर की मदद से बचाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बिपरजॉय तूफान के बाद राजस्थान के पाली जिले में बाढ़ की स्थिती बनी। जिनका वायु सेना ने रेस्क्यू किया ।

वायरल वीडियो के साथ लिखा गया है- विरेन्द्र सिंह बचला बना बारां,पाली जिले में । जिले के पावा गांव में आई बाढ़ में फंसे लोगों को वायु सेना ने रेस्क्यू किया।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को इनविड टूल का इस्तेमाल कर कीफ्रेम्‍स में कनवर्ट किया। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज करने पर वायरल वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला।

वायरल वीडियो को चैनल में 21 नवंबर 2021 को अपलोड किया गया है। खबर में जानकारी दिया गया है कि यह वीडियो आंध्र प्रदेश के अनंतपुर का है। इसके अलवा वीडियो को यहां पर भी देखा जा सकता है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने वायरल वीडियो की खबर ढूंढने की कोशिश की। परिणाम में हमें हिंदुस्तान टाइम्स पर वायरल वीडियो की रिपोर्ट मिली। खबर के मुताबिक आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में बाढ़ में फंसे लोगों को वायु सेना ने बचाया। यह घटना 19 नवंबर 2021 की है।

पड़ताल में आगे हमें भारतीय वायु सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट मिला। जिसे 19 नवंबर 2021 को ट्वीट किया गया था। ट्वीट में बताया गया कि आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक नदी के पानी में फंसे लोगों को हेलीकॉप्‍टर की मदद से बचाया गया।

पाली जिले में चक्रवाती तूफान का असर-

पाली में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से इलाका जलमग्न हो गया है। प्रशासन की मुस्तैदी के चलते देसूरी, सुमेरपुर, बाली क्षेत्रों में नदी-नालों के बीच पानी में घिरे 30 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया। वहीं, सुमेरपुर के पावा गांव में फंसे छह लोगों को निकालने के लिए वायुसेना की मदद ली जा रही है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाए जाने के पुराने वीडियो को राजस्‍थान का बताकर वायरल किया जा रहा है।

Avatar

Title:आंध्र प्रदेश में रेस्क्यू ऑपरेशन का पुराना वीडियो राजस्थान चक्रवात के नाम से वायरल….

Written By: Sarita Samal

Result: False