रोहित शर्मा का वायरल वीडियो अभी का नहीं साल 2020 का है, जब उन्होंने मैच और टीम को लेकर सुरेश रैना से लाइव चैट की थी।

19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए विश्व कप क्रिकेट 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। टीम इंडिया के लिए इस हार को भुला पाना इतना आसान नहीं होगा। जीत के करीब पहुँच कर भी भारत को हार का सामना करना होगा इसकी शायद किसी ने कल्पना की होगी। बरहाल सोशल मंचो पर इसी सन्दर्भ में कई भ्रामक पोस्ट और वीडियो की भरमार देखी जा रही है। इन्हीं में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का 3 मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से साझा किया गया है। जिसके साथ दावा है कि रोहित शर्मा का वायरल ये वीडियो वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद का है। इस वीडियो में रोहित शर्मा भारतीय टीम और मैच के मुकाबलों के बारे में बोल रहे हैं। वीडियो वायरल करते हुए कैप्शन में जोड़ा गया है कि…

वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का वीडियो आग की तरह हुआ वायरल जल्दी देखें।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो की खोज के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च का उपयोग किया। जिसके परिणाम में हमें वायरल वीडियो का पूरा वर्जन एनटीवी स्पोर्ट्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड मिला।जिसे 12 मई 2020 में देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो रोहित शर्मा और सुरेश रैना की लाइव बातचीत का है।

पड़ताल में आगे बढ़ते हुए हमने वायरल वीडियो को स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया हुआ देखा। जिसकी तारीख भी 12 मई 2020 की ही थी। वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार रोहित शर्मा ने लाइव चैट में सुरेश रैना के साथ आईपीएल मैच, भारतीय क्रिकेट टीम, विश्व कप जीतने और एमएस धोनी से जुड़ी तमाम बातें की थीं।

इसी जानकरी के साथ हमने वीडियो से जुड़ी रिपोर्टों को जनसत्ता, द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में भी प्रकाशित देखा। जिससे ये साफ़ होता है कि रोहित शर्मा का वायरल वीडियो अभी का नहीं है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि वायरल ये वीडियो वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले के बाद हाल-फिलहाल का नहीं है। ये साल 2020 का वीडियो है जिसे वर्ल्ड कप 2023 से जोड़कर गलत दावे के साथ साझा किया जा रहा है।

Avatar

Title:भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा का लाइव चैट वाला वायरल ये वीडियो वर्ल्ड कप 2023 के बाद का नहीं है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False