कमलनाथ के बीजेपी में जाने का दावा फेक है, साथ ही उनके मोहन यादव से मुलाकात का वीडियो भी 3 महीने पहले का है।

कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ की बीजेपी ज्वाइन करने के अटकलों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ वर्तमान सीएम मोहन लाल यादव से मिलते हुए नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया यूज़र द्वारा इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि कमलनाथ ने बीजेपी जॉइन कर ली है, और वो मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने पहुंचे हैं। फेसबुक रील के तौर पर प्रचारित वीडियो में यह लिखा है कि….

इस वक़्त की बड़ी खबर, बीजेपी ज्वाइन करते ही कमलनाथ पहुंचे सीएम मोहन यादव जी से मिलने

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो से तस्वीर लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। जिसके परिणाम में हमें एनआई की वेबसाइट पर 12 दिसंबर 2023 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इसके अनुसार कांग्रेस नेता कमल नाथ मनोनीत मुख्‍यमंत्री मोहन यादव से मिलने पहुंचे थें।

दरसल उस समय मध्य प्रदेश में विधान सभा के चुनाव हुए थें जिसमें कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी के जीत दर्ज़ करते हुए नए सीएम की अगुवाई में एमपी में अपनी सरकार बनाई थी। मोहन यादव को बतौर सीएम चुना गया था जिनसे मिलने पूर्व सीएम कमलनाथ पहुंचे थें। और उन्हें बधाई देने आये थें।

मनी कण्ट्रोल के एक्स अकाउंट पर 12 दिसंबर 2023 में दोनों के मुलाकात के वीडियो शेयर किये गए हैं।

हमने सीएम मोहन यादव की तरफ से मुलाकात की एक तस्वीर को उनके एक्स अकाउंट पर भी साझा किया हुआ देखा। यह ट्वीट 12 दिसंबर 2023 को किया गया था।

इसके बाद हमने कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने संबंधी ख़बरों को खोजना शुरू किया। हमें 19 फरवरी 2024 में नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार कमलनाथ के कांग्रेस पार्टी से जाने को लेकर चल रही अटकलों को उनके विश्वासपात्र सज्जन सिंह वर्मा द्वारा ख़ारिज किया गया है। साथ ही बताया गया है कि कमलनाथ अभी मध्य प्रदेश में चुनाव उम्मीदवारों के चयन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उनका भारतीय जनता पार्टी में जाने का कोई इरादा नहीं है।

हमें 20 फरवरी को एनडीटीवी की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि कमलनाथ मध्य प्रदेश कांग्रेस की बैठक में वर्चुअली शामिल हुए थें। जहाँ पर उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर चल रही तैयारियों की चर्चा में हिस्सा लिया।

उपरोक्त तथ्यों के आधार पर हम कह सकते हैं कि न तो कमलनाथ ने बीजेपी ज्वाइन की है, और न ही उनकी वायरल तस्वीर बीजेपी को ज्वाइन करने संबंधी है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने वीडियो यह पाया कि कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की ख़बरें झूठे अफवाह के संदर्भ में फैलाया गया है। साथ ही सीएम मोहन यादव के साथ उनकी वायरल तस्वीर अभी की नहीं बल्कि 3 महीने पहले की है। जब वो मोहन यादव से उनके सीएम मनोनीत होने पर मिलने गए थें।

Avatar

Title:पूर्व सीएम कमलनाथ और सीएम मोहन यादव के दिसंबर 2023 में मुलाकात के वीडियो को कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने के दावे से वायरल।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Misleading