Communal

फर्जी कोरोना टेस्ट रिजल्ट को लेकर उन्नाव में गिरफ्तार “अमर बहादुर चौधरी” की तस्वीर सांप्रदायिक दावे के साथ हुई वायरल।

हालही में मुंबई में एक प्रयोगशाला तकनीशियन को फर्ज़ी कोविड परिक्षण की रिपोर्ट देने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है, इसके चलते सोशल मंचों पर उस ख़बर के सन्दर्भ में तस्वीर वायरल हो रही है। उस खबर के मुताबिक तस्वीर में दिख रहा शख्स अब्दुल खान है जो मुंबई में रहने वाला एक लैब तकनीशियन है और उसे करोना निगेटिव हिंदुओं का पॉजिटिव रिपोर्ट बनाने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है, 

मुंबई का लैब तकनीशियन अब्दुल खान कोरोना निगेटिव हिंदुओं का पॉजिटिव रिपोर्ट बना रहा था, गिरफ्तार। सेक्युलर कीडे इसे गंगा जमुनी तहज़ीब बता के चादर ओड के सो जाएँगे।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया की वायरल हो रही तस्वीर उन्नाव में स्थित एक लैब तक्नीशियन अमर बहादुर चौधरी की है। मुंबई में अब्दुल खान की गिरफ्तारी एक ७१ वर्षीय बुजुर्ग को फर्जी नेगेटिव कोविड रिपोर्ट देने के लिए हुई है परंतु इस मामले का सांप्रदायिकता से कोई संबन्ध नहीं है।

सबसे पहले हमने वायरल हो रहे शख्स की तस्वीर को गूगल रीवर्स इमेज सर्च के जरिये ढूँढने से की, परिणाम में हमें न्यूज़18 हिंदी का एक समाचार लेख मिला जिसमें इस शख्स की तस्वीर को प्रकाशित किया गया है। समाचर लेख में लिखा है कि, उत्तर प्रदेश के उन्नाव की सदर कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल में संविदा में नौकरी कर रहे सहायक लैब टेक्नीशियन, अमर बहादुर चौधरी को गिरफ्तार किया था। वह 1500 रुपये में कोविड की फर्जी रिपोर्ट बनाकर लोगों को देता था।

आर्काइव लिंक

इसके बाद उपरोक्त जानकारी की पुष्टि करने हेतु फैक्ट क्रेसेंडो ने उन्नाव के सदर कोतवाली के एस.एच.ओ दिनेश मिश्रा से संपर्क किया व उन्होंने हमें इस सन्दर्भ में बताया कि, “वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहा शख्स उन्नाव के एक लैब तकनीशियन का है जिसका नाम अमर बहादुर चौधरी है और वह हिंदु समुदाय से है। आजतक न्यूज़ चैनल द्वारा इस शख्स पर स्टिंग ऑपरेशन किया गया था जिसमें इस शख्स द्वारा किया गया एक प्रकरण सामने आया था और इस पर मुकदमा लिखकर इसे जेल भेज गया था। यह मामले किसी भी प्रकार के सांप्रदायिकता से जुड़ा नहीं है।

इसके पश्चात हमने ये जानने की कोशिश की कि मुंबई में गिरफ्तार हुए अब्दुल खान कौन हैं, हमें हिंदुस्तान टाइम्स का एक समाचार लेख मिला, जिसमें लिखा है कि, उसे मुंबई के शिवाजी नगर पुलिस थाने द्वारा 71 वर्ष के एक करोना संक्रमित शख्स को जाली निगेटिव रिपोर्ट देने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।

आर्काइव लिंक

इसके बाद में उपरोक्त जानकारी व वायरल हो रही खबर व तस्वीर के सिलसिले में शिवाजी नगर पुलिस थाने के सिनियर पी.आई किशोर विश्वास गायके से संपर्क किया व उन्होंने हमें बताया कि, वायरल हो रही खबर जिसमें ऐसा लिखा है कि मुस्लिम समुदाय का लैब तकनीशियन अब्दुल खान को करोना निगेटिव हिंदुओं का पॉजिटिव रिपोर्ट बनाने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, यह सरासर गलत है। अब्दुल की गिरफ्तारी फर्ज़ी करोना की रिपोर्ट देने के लिए जरुर हुई है परंतु इसका सांप्रदायिकता से कोई संबन्ध नहीं है। उसका एक ही उद्देश्य था वो है पैसे कमाना। असल में वह शख्स करोना का परिक्षण न करके लोगों को ऐसे ही रिपोर्ट दे देता था।“

इसके बाद पी.आई किशोर गायके ने हमें अब्दुल की तस्वीर व इस मामले की प्रेस रिलिज़ की तस्वीर भी उपलब्ध करायी है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि उपरोक्त दावा गलत है| वायरल हो रही तस्वीर उन्नाव में स्थित एक लैब तक्नीशियन अमर बहादुर चौधरी की है। मुंबई में अब्दुल खान की गिरफ्तारी फर्जी कोविड रिपोर्ट देने के लिए हुई है परंतु इस प्रकरण का सांप्रदायिकता से कोई संबन्ध नहीं है, अब्दुल खान का उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना था ।

Title:फर्जी कोरोना टेस्ट रिजल्ट को लेकर उन्नाव में गिरफ्तार “अमर बहादुर चौधरी” की तस्वीर सांप्रदायिक दावे के साथ हुई वायरल।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. ALTERED VIDEO- “AIUDF” के संस्थापक बदरुद्दीन अजमल के मूल भाषण को एडिट करके एक विवादित विवरण के साथ वायरल किया जा रहा है|

२. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योगी आदित्यनाथ को हिन्दू राष्ट्र के संदर्भित लिखा गया बधाई पत्र फर्जी है ।

३. एक वैबसीरीज़ की शूटिंग के वीडियो को मुंबई में आतंकवादियों की गिरफ़्तारी का बताया जा रहा है।

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

1 day ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago