2020 में टाइम्स नाउ की एक समिति से पीएम मोदी ने टैक्स चोरी और टैक्स के आंकड़ों को लेकर बातचीत की थी।

पीएम मोदी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो टैक्स चोरी पर अपनी बात कह रहे हैं। वीडियो को शेयर कर इसे हाल का बता कर ये भी दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी जल्द ही कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। जिसके लिए उन्होंने सबको सतर्क किया है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- कुछ बड़ा करने से पहले सचेत कर दिया है, मोदीजी ने। फिर मत कहना कि सचेत नहीं किया। कुछ बहुत ही बड़ा होने वाला है। आय-व्यय के पैटर्न पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है। साहेब के इस संबोधन को बहुत ग़ौर से सुनना - कथन में छुपे संदेश को समझने का प्रयास करना!

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो के तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर मूल वीडियो हमें पीएमओ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो को 12 फरवरी 2020 को अपलोड किया गया है। 26 मिनट 49 सेकंड से वायरल वीडियो वाले हिस्से को सुना जा सकता है।

खबर के मुताबिक, पीएम मोदी दिल्ली में टाइम्स नाउ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

इस कार्यक्रम में उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया था। साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह से लोगों को टैक्स भरने में समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जिसका समाधान उनकी सरकार ने निकाला।

इसके बाद वो टैक्स के आंकड़ों के बारे में बताते हुए टैक्स चोरी की बात करते हुए कहते हैं कि पांच लाख तक की इनकम पर जीरो टैक्स का लाभ भी छोटे शहरों को बहुत अधिक हुआ है। MSME को बढ़ावा देने के लिए जो फैसले हमने लिए उसका लाभ भी इन्हीं शहरों के उद्यमियों को सबसे ज्यादा हुआ है। पिछले पांच साल में देश में 1.5 करोड़ से ज्यादा कारों की ब्रिकी हुई है। तीन करोड़ से ज्यादा भारतीय बिजनेस के काम से या घूमने के लिए विदेश गए लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 130 करोड़ से ज्यादा के हमारे देश में सिर्फ 1.5 करोड़ लोग ही इनकम टैक्स देते हैं।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो तीन साल पुराना है। पीएम मोदी ने इस तरह की कोई बात नहीं की थी। 2020 में टाइम्स नाउ की एक समिति से पीएम मोदी ने टैक्स चोरी और टैक्स के आंकड़ों को लेकर बातचीत की थी।

Avatar

Title:पीएम मोदी द्वारा टैक्स में बदलाव को लेकर फ़र्ज़ी खबर वायरल, तीन साल पुराने वीडियो को प्रचारित किया जा रहा है

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading