मूल वीडियो में पीएम् मोदी ने यह कहा कि भाजपा सरकार के नहीं होने से छत्तीसगढ़ को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। इसी वीडियो को डिजिटली एडिट किया गया है।

साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियों का शोर शुरू हो चूका है। होने वाले राज्यों में चुनाव के लिए पीएम मोदी की जन सभाओं का दौर जारी है। ऐसे में पीएम मोदी का 16 सेकंड का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उनको यह कहते सुना जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार का होने का बहुत बड़ा नुकसान सबसे बड़ा नुकसान मेरे छत्तीसगढ़ के भाइयों बहनों को उठाना पड़ा है। इस वीडियो को साझा करते हुए यूज़र ने तंज कसा है और कहा है कि आखिरकार मोदी ने सच बोल ही दिया। जबकि कैप्शन में यह लिखा गया है कि “संगवारी हो प्रधानमंत्री मोदी बोलिस सबले बड़े सच - कहिस, भाजपा सरकार की वजह से छत्तीसगढ़ को उठाना पड़ा बहुत नुकसान।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो की सच्चाई को खोजने की शुरुआत गूगल पर कीवर्ड सर्च करने से की। परिणाम में हमें पीएम मोदी के आधिकारिक वेबसाइट पर एक रिपोर्ट प्रकाशित मिली। यह रिपोर्ट 14 सितम्बर को प्रकाशित है, जिसमें लिखा था कि पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। जहां उन्होंने चंद्रयान 3 और हाल ही में संपन्न हुए जी -20 के समापन की उपलब्धियां गिनाई। इसी रिपोर्ट में हमें एक वीडियो भी दिखाई दिया। जो कार्यक्रम का ही था और उसकी अवधि 37 मिनट की थी।

यह वीडियो वायरल वीडियो से मिलते जुलते दिखाई दिए। वीडियो को शुरुआत से आगे बढ़ाने पर 13:30 से 13:48 तक वायरल वीडियो वाला पूरा हिस्सा सुनाई देता है। जिसमें मोदी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए यह कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी की सरकार गयी और जब से ये लोग बैठे हैं। सबसे बड़ा नुकसान मेरे छत्तीसगढ़ के भाइयों बहनों को नौजवानों को उठाना पड़ा है। यहां हम आपको यह स्पष्ट कर दें कि मोदी ये कथन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के लिए बोल रहे थें।

पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुई इस रैली से सम्बंधित कई मीडिया रिपोर्ट प्रकाशित मिली। साथ ही वीडियो भी उन रिपोर्टों में साझा किये हुए मिले हैं। जिनके साथ यह भी जानकारी दी गयी है कि जी-20 शिखर सम्मेलन की अपार सफलता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की आज 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोड़ातराई में पहली चुनावी सभा में पहुचें।

अंत में हमारे द्वारा वायरल वीडियो की तुलना की गयी है जिसके मिलान से यह स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो को डिजिटली एडिट किया गया है। निम्न में वीडियो देखें।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो में से पीएम मोदी के भाषण को डिजिटली एडिट कर के गलत दावे से फैलाया गया है।मूल वीडियो में पीएम मोदी यह कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नहीं होने से नुकसान हुआ है।

Avatar

Title:पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ पर बयान को डिजिटली एडिट कर के भ्रामक दावे से फैलाया गया है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: Altered