बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह पूछते सुनाई दे रहे हैं कि संविधान में कितने पन्ने होते हैं। वीडियो में दूसरी तरफ़ राहुल गांधी और विपक्षी नेता नज़र आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि जब अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से संविधान के पन्नों की संख्या के बारे में पूछा तो वो जवाब नहीं दे पाए।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- राहुल गांधी नहीं बता पाए कितने पन्ने होते है संविधान में -अनुराग ठाकुर

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो की पहली क्लिप हमें संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर मिला। 1 जुलाई 2024 को प्रकाशित इस वीडियो में 56.46 मिनट पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है। यहां अनुराग ठाकुर विपक्षी सांसदों से संविधान के पन्नों को लेकर सवाल पूछते नज़र आ रहे हैं।

अनुराग ठाकुर जब कहते हैं, “मैं आप सबसे एक सवाल और पूछना चाहता हूँ, कितने पन्ने होते हैं कॉन्स्टीट्यूशन में?” इसके बाद वे कहते हैं कि “रोज़ लेकर घूमते हो कभी खोल कर पढ़ो तो सही..."

यहां पर देखा जा सकता हे कि जब अनुराग ठाकुर ने यह सवाल पूछा तो कैमरा विपक्षी बेंच की तरफ घूम गया, लेकिन राहुल गांधी वहां पहली बेंच पर मौजूद नहीं थे।

हालांकि वीडियो के शुरुआत में जब अनुराग ठाकुर अपना भाषण देने के लिए खड़े होते हैं, तो राहुल गांधी सदन में मौजूद थे। वीडियो में 25 सेकंड की समयावधि पर हम देख सकते हैं कि राहुल गांधी खड़े होकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सुझाव देते हैं कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद नीट पर चर्चा के लिए कोई दिन तय किया जाए।

इसके बाद, अनुराग ठाकुर के पूरे भाषण के दौरान राहुल गांधी सदन में नहीं दिख रहे हैं। जब अनुराग ठाकुर ने यह सवाल राहुल गांधी सो नहीं पूछा, साथ ही जब वो ये सवाल विपक्षी दल से पुछ रहे थे तब राहुल गांधी वहां पर मौजूद नहीं थे।

इससे ये साफ होता है कि दो अलग अलग वीडियो को एक साथ एडिट कर भ्रम फैलाया जा रहा है।

आगे हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। निम्न में विश्लेषण देखें।

अनुराग ठाकुर के भाषण के दौरान, वीडियो में 3 मिनट 16 सेकंड पर विपक्षी नेता सदन से बाहर निकलता हुआ दिखाई देता है। हालांकि, बाद में अनुराग ठाकुर के भाषण के दौरान तमाम विपक्षी सांसद सदन में वापस दिखाई देते हैं, लेकिन राहुल गांधी सांसद सदन में नहीं दिख रहे हैं। जब 56:48 मिनट पर संविधान के पन्नों के बारे में अनुराग ठाकुर विपक्ष से सवाल करते हैं, तब राहुल गांधी सदन में दिखाई नहीं देते है।

जांच में आगे वायरल वीडियो में दिख रहे राहुल गांधी के खड़े होने वाली क्लिप को ढूंढा। 1 जुलाई 2024 के भाषण से ली गई है। राहुल गांधी के भाषण का वीडियो संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है। ये वीडियो भी 1 जुलाई 2024 का है। राहुल गांधी के खड़े होने वाली क्लिप वीडियो के 19:03-19:08 पर देखा जा सकता है।

यह स्पष्ट है कि राहुल गांधी के दूसरे वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा काटकर अनुराग ठाकुर के भाषण की क्लिप में जोड़ कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से संविधान के पन्नों की संख्या के बारे में पूछा तो वो जवाब नहीं देने का दावा झूठ है। राहुल गांधी के दूसरे वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा काटकर अनुराग ठाकुर के भाषण की क्लिप में जोड़ कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:राहुल गांधी के वीडियो को अनुराग ठाकुर के भाषण के साथ एडिट कर भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Altered