राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। जिसमें वो अपनी ही पार्टी यानी बीजेपी को बुरा भला बोलते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में भजनलाल शर्मा कह रहे हैं- ये भारतीय जनता पार्टी का जुमला है, ये जुमले के आधार पर वोट मांगते हैं। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद की पार्टी के लिए बोला कि बीजेपी जुमलों के आधार पर वोट मांगती है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की फिछली जुबान बोला भारतीय जनता पार्टी का यह जुमला है।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग कीवर्ड के साथ सर्च करना शुरू किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें राजस्थान सीएम भजनलाल के फेसबुक पेज पर मिला। वीडियो को 21 फरवरी 2024 को अपलोड किया गया है।

जानकारी के अनुसार उनका ये भाषण गुड़ामालानी के आलपुरा में भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का है।

हमने प्रकाशित वीडियो को अच्छे से सुना। वीडियो में वायरल वीडियो को 7 मिनट 57 सेकंड पर सुना जा सकता है।

जिसमें भजनलाल बोलते हैं, “मित्रों मैं कहना चाहता हूं, आपने देखा होगा जब भी हमारी पार्टी चुनावों के अंदर आई है, चाहे केंद्र में हमारा लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का चुनाव हो, हमने दो वादे किए थे। हमने लोकसभा चुनाव के हर घोषणा पत्र में लिखा था कि पूर्ण बहुमत के साथ आएंगे, धारा 370 को हटाएंगे, पूर्ण बहुमत के साथ आएंगे, राम मंदिर का निर्माण करेंगे।

विरोधी लोग कहते थे कि धारा 370 को नहीं हटा सकते, खून की नदियां बह जाएंगी, ये भारतीय जनता पार्टी का जुमला है,ये जुमले के आधार पर वोट मांगते हैं। हमने कहा कि हम जो भी कहते हैं वो जुमला नहीं होता है।

इस वीडियो हमें ओमइंडिओम यूट्यूब चैनल पर भी मिला। जिसे निम्न में देखा जा सकता है।

बाद में हमने वायरल वीडियो और मूल वीडियो का विश्लेषण किया। जिससे साफ देखा जा सकता है कि राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के वीडियो को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, भजनलाल शर्मा क्लिप वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि विरोधी दल बीजेपी के लिए बोलते थे कि ये जुमले के आधार पर वोट मांगते हैं।

Avatar

Title:राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने बीजेपी को कहा जुमलों की पार्टी? क्लिप वीडियो वायरल...

Written By: Saritadevi Samal

Result: False