यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। यह वास्तविक घटना नहीं है इसलिये इसमें कोई सांप्रदायिक कोण भी नहीं है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप दो युवकों को देख सकते है। उनमें से एक शख्स ने दुसरे युवक को मोबाइल सुधारने के बहाने लड़कियों के साथ फ्रॉड करते हुये पकड़ा है। वह कह रहा है कि वह शख्स मोबाइल सुधारने के बहाने लड़कियों के फोन में एक ऐप डाउनलोड कर उनका फोन हैक करता है। लड़कियों के फोन की सारी जानकारी उसके फोन में दिखती है और लड़कियों की तस्वीरें, वो देख सकता है कि वे किससे बात कर रही है, कहाँ जा रही है और वह उन्हें फोन कर ब्लैकमेल करता है। दावा किया जा रहा है कि वह शख्स मुस्लिम है और यह वास्तविक घटना है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“मोबाइल ठीक करने वाले की करतूत देखो। अपने सारे जान पहचान वाले ग्रुप में भेजो अपने परिवार के बच्चों को भी भेजो और बिल्कुल जान पहचान वाले की दुकान से फोन ठीक करवाओ।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो को देखने पर हमने देखा कि 0.10 सेकंड पर एक सूचना दी गयी है। उसमें लिखा हुआ है कि यह वीडियो मनोरंजन के तौर पर बनाया गया है। इसका वास्तविकता से कोई संबन्ध नहीं है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

इसके बाद आगे बढ़ते हुये इसी वीडियो में हमने 1.01 मिनट पर एक और सूचना देखी। उसमें लिखा हुआ है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है, इसमें दिख रहे सभी लोग अभिनय कर रहे है और सब कुछ काल्पनिक है। आप उस सूचना को नीचे देख सकते है।

इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो वास्तविक नहीं है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो में दिखायी गयी घटना वास्तविक नहीं है। यह केवल मनोरंजन के लिये बनाया गया है वीडियो है।

Avatar

Title:SCRIPTED VIDEO: मोबाइल ठीक करने के बहाने लड़कियों का मोबाइल हैक करता है यह मुस्लिम लड़का।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context