सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से शेयर की जा रही हैं, जिसमें आसमान से आग जैसा कुछ गिरता नजर आ रहा है। तस्विरों के साथ दावा किया जा रहा है कि इज़रायली सेना गाजा के उत्तर में घनी आबादी वाले जिलों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित सफेद फास्फोरस का उपयोग कर रही है।

वायरल तस्वीर के साथ यूजर ने लिखा है- इज़रायली सेना गाजा के उत्तर में घनी आबादी वाले जिलों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित सफेद फास्फोरस का उपयोग कर रही है।

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल पोस्ट की दूसरी तस्वीर ले मोंडे पेज पर मिली। तस्वीर के साथ ये खबर 25 मार्च 2022 को प्रकाशित की गई थी।

खबर के अनुसार ये तस्वीर यूक्रेन वार की है। तब भी इस तस्वीर को लेकर सवाल किया गया था की क्या ये सफेद फॉस्फोरस बम हैं?

24 फरवरी 2022 में रूस यूक्रेन पर अपना हमला जारी रखा हुआ था और देश के विभिन्न शहरों पर बमबारी की थी। जिस पर यूक्रेनी अधिकारियों ने रूसी सेना पर सफेद फास्फोरस बमों का उपयोग करने का आरोप लगाया था। ये सफेद फास्फोरस विशेष रूप से खतरनाक आग लगाने वाले हथियार हैं।

जांच में आगे हमें यूट्यूब पर 7 साल पहले अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो के अनुसार, यह सीरिया का है, जहां जून 2016 में रूसी बमबारी की सूचना मिली थी। निम्न में पूरी खबर देखें।

यहां पर वायरल हो रही तस्वीरों का पूरा वीडियो देखा जा सकता है। सच तो यह है कि ये तस्वीरें सात साल पुरानी हैं और इनका इजराइल और हमास आतंकियों के बीच चल रहे संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि ये तस्वीरें सात साल पुरानी हैं और इनका इजराइल और हमास आतंकियों के बीच चल रहे संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं

Avatar

Title:सात साल पुरानी तस्वीर इजरायल-हमास की जंग का बता कर वायरल…….

Written By: Saritadevi Samal

Result: False