विश्व कप में बांग्लादेश की हार के बाद कप्तान शाकिब के साथ हुई धक्का-मुक्की के दावे से वायरल वीडियो सच नहीं है। वीडियो मार्च के महीने का है और दुबई का है।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश की टीम के ख़राब परफॉर्मेंस के कारण टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। जैसा की देखा गया है बांग्लादेश की टीम विश्व कप के दौरान खेले गए कुल नौ मैचों में दो ही मैच जीती थी। इसी सन्दर्भ में सोशल मीडिया पर 25 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें साकिब को भीड़ द्वारा हर तरफ से घिरे नज़र आ रहे हैं और उनके साथ धक्का मुक्की हो रही है। जिसके बाद बमुश्किल वो बचते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को हाल का बताते हुए दावा किया गया है। वर्ल्ड कप में मिली हार के चलते हवाई अड्डे पर उनकी पिटाई कर दी गई। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि..

“आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए बांग्लादेशी क्रिकेट प्रशंसकों ने शाकिब अल हसन की हवाई अड्डे पर पिटाई कर दी। इसे देखने के बाद एंजेलो मैथ्यूज सबसे ज्यादा खुश हुए होंगे।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वीडियो को संबंधित कीवर्ड्स से खोजना शुरू किया जिसके परिणाम में मिड डे की तरफ से एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में हमें वायरल वीडियो भी दिखाई दिया। जिसके साथ ये जानकारी दी गई थी कि शाकिब अल हसन के साथ प्रशंसकों ने मारपीट की थी। शाकिब एक व्यावसायिक कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए गए थें जहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया था। इस बीच उन्हें धक्का देते हुए उनकी टीशर्ट का कॉलर पकड़ लिया गया था। रिपोर्ट 17 मार्च 2023 में देखा जा सकता है।

अपनी खोज में हमने इसी वीडियो के बारे में दूसरी रिपोर्ट टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर देखी। बताया गया है कि शाकिब दुबई में एक व्यावसायिक कार्यक्रम के दौरान दुर्व्यवहार का सामना करते नज़र आयें। जहां वो एक ज्वेलरी के शोरूम के उद्घाटन के लिए गए थे। जिसका मालिक अरव खान बताया गया है। इस रिपोर्ट में अरव खान को बांग्लादेश पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के कर्मी की हत्या के मामले में फरार बताया गया, जिसके शोरूम के उद्घाटन के लिए पहुंचें शाकिब की जम कर आलोचना हुई थी। रिपोर्ट में ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त द्वारा शाकिब से भगोड़े के व्यावसायिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूछताछ का भी जिक्र किया गया है।

हमने वायरल वीडियो को आरटीवी न्यूज़ नाम के एक यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोडेड देखा। जिसके नीचे बांग्लादेशी भाषा में कैप्शन जोड़ा गया है। अनुवाद से पता चलता है कि वायरल वीडियो दुबई में शाकिब के साथ प्रवासियों के किये बुरे व्यवहार को दिखा रहा है।

इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो का संबंध हाल में हुए वर्ल्ड कप से नहीं है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन को धक्का देने वाला वायरल वीडियो मार्च 2023 का है। जब वो एक व्यावसायिक कार्यक्रम के दौरान दुबई गए थें और प्रशंसकों ने दुर्व्यवहार किया था। इसका वर्ल्ड कप में मिली हर से कोई संबंध नहीं है।

Avatar

Title:बांग्लादेशी कप्तान शाकिब के साथ हुई धक्का-मुक्की का वीडियो विश्व कप में मिली हार से संबंधित नहीं है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False