सोशल मीडिया पर एक लाइब्रेरी की तस्वीरें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी बनाई है। वायरल तस्वीरों में इमारत के अंदर बीचों-बीच एक बड़ा सफेद गोलाकार कमरा दिख रहा है, दीवारों पर ढेरों शेल्फ बने हैं, जिनमें सैकड़ों किताबें रखी हैं। ईमारत देखने में काफी भव्य लग रही है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- भारत देश के मसीहा डॉ .भीम राव अम्बेदकर जी के नाम अमेरिका ने खोला..विश्व का सबसे बडा पुस्तकालय,नमस्ते अमेरिका ,जय भीम जय भारत जय संविधान।

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर हमें टाइम द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स में मिली। रिपोर्ट में दी गयी जानकारी के मुताबिक ये चीन के ‘तिआनजिन बिन्हाई पुस्तकालय’ की है।

यूट्यूब पर इसके कई वीडियो देखे जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार बिन्हाई पुस्तकालय अक्टूबर 2017 में बनाया गया था। इसे डच फर्म एमवीआरडीवी (MVRDV) द्वारा डिजाइन किया गया है। इस बेहद खूबसूरत पुस्तकालय में 1.35 मिलियन से अधिक किताबें रखने की क्षमता है, जो कि चीन के सबसे नए आकर्षणों में से एक बना हुआ है।

कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस लाइब्रेरी के बारे में छपी और भी कई खबरें मिलीं। जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है ।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये चीन की तियानजिन बिन्हाई लाइब्रेरी की तस्वीरें हैं। इनका बाबा साहेब अंबेडकर से लेना-देना नहीं है।

Avatar

Title:क्या अमेरिका में बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर खुला पुस्तकालय?

Written By: Sarita Samal

Result: False