ये अप्रवासी अमेरिका के पड़ोसी देशों से हैं, इनमें से अधिकतर वेनेजुएला के लोग हैं जो कोलंबिया-पनामा सीमा पर डेरियन गैप से होकर अमेरिका पहुंच रहे हैं। औऱ वेनेज़ुएला एक हिस्पैनिक आबादी है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है ,जिसमें भारी भीड़ को बहते पानी से गुजरते हुए दिखा जा सकता है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया गया है कि डेरियन गैप को पार करते हुए मुस्लिम शरणार्थी आक्रमणकारियों का एक काफिला अमेरिका की ओर जा रहा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मुस्लिम आक्रमण काफिला अमेरिका की ओर जाते हुए डेरियन गैप को पार कर रहा है। पूरा पश्चिम घेरे में है।

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर एक ट्विटर अकाउंट में मिला। जानकारी के मुताबिक इस पोस्ट में डेरियन में करोड़ों डॉलर का माइग्रेशन व्यवसाय के बारे में पूछा गया है। और सवाल किया गया है कि डेरियन में करोड़ों डॉलर का माइग्रेशन व्यवसाय कौन चला रहा है?

द न्यूयोर्क टाइम्स में वायरल वीडियो के साथ तस्वीर और ख़बर प्रकाशित है। जिसके मुताबिक, ये अप्रवासी पड़ोसी देशों से हैं, इनमें से अधिकतर वेनेजुएला के लोग हैं जो कोलंबिया-पनामा सीमा पर डेरियन गैप से होकर अमेरिका पहुंचते हैं।

वेनेज़ुएला एक हिस्पैनिक आबादी है। खबर में कहीं पर भी मुस्लिम शरणार्थियों के बारे में नहीं कहा गया है। इसमें ये नहीं कहा जा सकता है कि केवल मुस्लिम शरणार्थियों ने अमेरिका की ओर जा रहा है।

जागरण में प्रकाशित खबर के अनुसार अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन के पद पर काबिज होने के बाद हर महीने अवैध रूप से सीमा पार करने वालों की संख्या में सबसे अधिक इजाफा हुआ है। अधिकारियों ने खुद इस बात का खुलासा किया है।

कैसे प्रवासी अमेरिका जाने के लिए डेरियन जंगल में मौत का जोखिम उठाते हैं….

लाखों अवैध आप्रवासियों के लिए, संयुक्त राज्य अमेरिका का रास्ता घने जंगलों, दलदलों, नदियों और फिसलन भरी मिट्टी की पहाड़ियों से होकर गुजरता है। ये दक्षिण अमेरिका में समाप्त होता है और मध्य अमेरिका शुरू होता है।

डेरियन गैप तेजी से पश्चिमी गोलार्ध के सबसे गंभीर राजनीतिक और मानवीय संकटों में से एक में बदल गया है। कुछ ही साल पहले की एक धारा बाढ़ बन गई है। पनामा सरकार के अनुसार, 2023 में 360,000 से अधिक लोग पहले ही जंगल पार कर चुके हैं, जो पिछले साल के लगभग 250,000 के लगभग अकल्पनीय रिकॉर्ड को पार कर गया है।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि मुस्लिम आक्रमण काफिला अमेरिका की ओर जाने के दावे से वायरल पोस्ट भ्रामक है। ये अप्रवासी अमेरिका के पड़ोसी देशों से हैं, इनमें से अधिकतर वेनेजुएला के लोग हैं जो कोलंबिया-पनामा सीमा पर डेरियन गैप से होकर अमेरिका पहुंच रहे हैं।

Avatar

Title:वायरल वीडियो में अमेरिका में भारी मात्रा में मुसलमानों के घुसने का दावा भ्रामक है…..

Written By: Saritadevi Samal

Result: False