भारत-पाकिस्तान मुकाबलों का क्रेज़ जगजाहिर है। अक्सर भारत-पाक मैचों में हारने वाली टीम के फैंस की नाराजगी के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते रहते हैं। इसी तरह का एक वीडियो इस बार वर्ल्ड कप में हुए मुकाबले के बाद भी सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में हरे रंग की टी-शर्ट पहने हुए एक आदमी गुस्से में टीवी स्क्रीन पर मुक्के मारता नजर आ रहा है। स्क्रीन टूट जाता है लेकिन तब भी आदमी का मन नहीं भरता और वो स्क्रीन पर चाकू मारने लगता है।

वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत से हार के बाद एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने अपना टीवी तोड़ दिया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- हर बार की भांति इस बार भी पाकिस्तान की हार पे पाकिस्तान मे टीवी टूटने का रशम।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो से तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें कई मीडिया रिपोर्टस मिले। express में प्रकाशित खबर के अनुसार वीडियो 1 दिसंबर 2022 का है।

जिसके अनुसार वायरल वीडियो में दिख रहा आदमी मेक्सिको का एक फुटबॉल फैन था, जिसने अपनी टीम के फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद टीवी तोड़कर अपना गुस्सा जाहिर किया था।

ऑल फुटबॉल ऐप जैसे अन्य रिपोर्टस में भी वायरल वीडियो का तस्वीर प्रकाशित किया गया है। प्रकाशित खबर के अनुसर यहां भी वीडियो में दिख रहे शख्स को मेक्सिको का फुटबॉल फैन बताया गया है। वीडियो में आदमी ने हरे रंग की टी-शर्ट पहनी है और मेक्सिको के फुटबॉल की जर्सी का रंग भी हरा ही है।

इस खबर को यहां, यहां औऱ यहां पर भी देखा जा सकता है।

दरअसल, इस वर्ल्ड कप में मेक्सिको की टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी। खबर के मुताबिक, 1978 के विश्व कप के बाद मेक्सिको का ये सबसे खराब प्रदर्शन था।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत से हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैन के अपने टीवी को तोड़ने का दावा फर्जी है। ये वीडियो दिसंबर, 2022 का है जब कतर में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप से मेक्सिको की टीम बाहर हो गई थी।

Avatar

Title:वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत से हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैन के टीवी को तोड़ने का दावा पूरी तरह फेक है।

Written By: Saritadevi Samal

Result: False