सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीभत्स वीडियो वायरल हुआ है जो दिल दहलाने के साथ ही जघन्य अपराध को दिखने वाली घटना है। देखा जा सकता है कि एक लड़की के साथ कुछ लड़कों का समूह जबरदस्ती करता है जिनसे बचाव के लिए लड़की गुहार लगाती है। यूज़र ने वीडियो को इस दावे के साथ साझा किया है कि ये घटना बिहार की है और हाल की है। जिसे हिंदुओं द्वारा एक मुस्लिम लड़की के साथ अंजाम दिया गया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बिहार - हिन्दू लड़कों ने मुस्लिम लड़की को जंगल में ले जा किया बलात्कार और वीडियो बना कर कर दिया वाइरल, लड़की (मत करो भैय्या ये सब हम आपकी बहन बेटी की तरह हैँ ) कहते हुए रोती रही माफ़ी मांगती रही वहशी दरिंदे नोंचते रहे जिस्म।

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित की-वर्डस के साथ खोज की शुरुआत की। जिसके परिणाम में हमें वायरल वीडियो से जुड़ी खबर हमें एबीपी लाइव में प्रकाशित मिली। खबर 26 सितम्बर 2019 को प्रकाशित किया गया है। प्रकाशित खबर के अनुसार सराय अकिल थानाक्षेत्र के एक गांव में घास काटने गई एक लड़की को पड़ोसी गांव के तीन युवक जबरन बाग में घसीट ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। साथ ही घटना का वीडियो बनाया ।

घटना के बारे में एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार मामले के सामने आने के बाद, स्थानीय लोगों ने रेप में शामिल एक आरोपी मोहम्मद नाजिम को पकड़ा था। जिसकी पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया था। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच कर बाद में मोहम्मद छोटका उर्फ आतंकवादी और उसका भाई बड़का को गिरफ्तार किया गया था। इस रिपोर्ट में पीड़िता को दलित बताया गया है।

अन्य मीडिया रीपोर्टस के अनुसार तीनों आरोपियों के नाम मोहम्मद छोटका उर्फ आतंकवादी, मोहम्मद बड़का और मोहम्मद नाजिम है।

जांच में आगे हमें 6 फरवरी 2020 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इस घटना के दोषियों को सजा दिए जाने का जिक्र है।

जनपद कौशांबी में गैंगरेप कांड के तीनों आरोपियों को जनपद न्यायालय के विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अनुपम कुमार ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने इस मामले के प्रत्येक मुल्जिम पर 1 लाख 86 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल हो रहा वीडियो बिहार का नहीं बल्कि 2019 में उत्तर प्रदेश के कौशांबी में हुई वारदात का है। इसमें शामिल सभी आरोपी मुस्लिम समुदाय के थे, जबकि पीड़िता दलित समुदाय की नाबालिग थी।

Avatar

Title:2019 में यूपी के कौशाम्बी में हुई गैंगरेप की घटना बिहार का बताकर फेक भड़काऊ सांप्रदायिक दावे से वायरल….

Written By: Saritadevi Samal

Result: False