यह वीडियो हिमाचल में बारिश के दौरान हुई लैंडस्लाइड का नहीं बल्कि इटली में हुई घटना का है जिसे गलत दावे से वायरल किया गया।

हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर लगातार जारी है। बाढ़-बारिश से हर ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है। ताज़ा अपडेट यह है कि मानसून एक बार फिर से एक्टिव होने वाला है जिसके लिए हिमाचल प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 17 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में इस वक़्त जो हालत वहां के हैं उसे बयाँ कर पाना बहुत मुश्किल है। ये ठीक वैसा ही है जैसा 2013 में उत्तराखंड में केदारनाथ में आयी आपदा के हाल थें। बहरहाल इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट वायरल हो रहें जिनको हिमाचल का बता कर साझा किया जा रहा है।

एक वीडियो वायरल है जिसमें बड़े पैमाने पर सड़क के किनारे के हिस्से को लैंडस्लाइड में समाते देखा जा सकता है। ये वीडियो पंजाब केसरी बिहार झारखण्ड मीडिया संगठन ने अपने फेसबुक अकाउंट वाले पेज पर साझा किया है। जिसके साथ ये दावा है कि वायरल वीडियो हिमाचल में बारिश के बाद landslide की लाइव तस्वीर है।

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि “बारिश के बाद landslide की लाइव तस्वीर आई सामने, वीडियो हुआ वायरल #LiveVideo #ViralVideo #himachalpradesh”

फेसबुक पोस्ट। आर्काइव पोस्ट

अनुसन्धान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को छोटे कीफ्रेम्स में तोडा और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज सर्च के जरिये ढूँढा । जहां हमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा मीटियो रिपोर्टर 24 नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे 4 मई 2023 को शेयर किया गया था। जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो इटली के बोलोग्ना में आए भूस्खलन का है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे यूट्यूब पर कीव्वर्ड सर्च किया जिसके परिणाम से हमें यहीं वीडियो इटली की न्यूज वेबसाइट la7 intanto की एक रिपोर्ट के साथ सलग्न किया हुआ पाया। रिपोर्ट 4 मई 2023 को प्रकाशित है जो इटली का है।इसमें लिखा गया था कि एमिलिया रोमाग्ना में सैन्टर्नो घाटी में खराब मौसम के चलते भारी बारिश लगातार इमोला क्षेत्र को प्रभावित कर रही है। जिससे घाटी में विभिन्न समस्याएं पैदा हो गयीं है। भूस्खलन के बाद कार्सेगियो का हिस्सा अलग-थलग हो गया।

अपनी पड़ताल में हम आगे बढ़ते गए जहां हमें यहीं वायरल वीडियो इटली से ही मेटोवेब नाम के फेसबुक अकाउंट से उनके पेज पर अपलोडेड मिला। जिसमें लिखा था कि कल दोपहर एमिलिया रोमाग्ना में बाढ़ के दौरान इमोला के ऊपर कार्सेगियो की पहाड़ियों पर भूस्खलन हुआ। जिसकी छवियाँ अद्भुत हैं। वीडियो 4 मई 2023 की तारीख में देखें।

जबकि ट्विटर पर ये वीडियो वेदर न्यूज़ @flurudha के हवाले से ट्वीट में अपलोड है। इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो जो इटली में हुई भूस्खलन की घटना का है वो हिमाचल में लैंडस्लाइड के नाम से गलत सन्दर्भ में वायरल है।

Avatar

Title:हिमाचल में बारिश के बाद वायरल हुए लैंडस्लाइड के लाइव वीडियो का जानिए सच…

Written By: Priyanka Sinha

Result: False