उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाली दुकानों पर उसके मालिकों का नाम लिखने के आदेश दिए गए थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें राम कचौड़ी’ नामक दुकान के आगे भीड़ भगवा झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। वीडियो में भीड़ की तरफ से विरोध के दौरान कहा जाता है कि “दुकान से श्री राम का नाम हटाया जाए!”

पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के यमुना बाजार में एक हिंदू मंदिर के परिसर में एक मुस्लिम व्यक्ति की ‘राम कचौरी’ की दुकान है, जिसका विरोध लोगों ने किया है।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- फिर से धोखा हो गया,यह है दिल्ली में राम कचौड़ी वाला,जब लोगों ने तहकीकात की तो यह निकले #मुस्लिम खान, कैसे ये लोग दुकान पर राम का नाम रख कर हिंदुओ को बेवकूफ़ बना रहें हैं?भगवान राम से नफ़रत करने वाले, हिंदुओ को #काफिर बताने वाले ये लोग भगवान #राम के नाम का इस्तेमाल करके मूर्ख बनाकर सिर्फ़ और सिर्फ़ हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़ करते हैं।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग की-वर्ड के साथ सर्च करना शुरु किया। परिणाम में वायरल वीडियो की जानकारी हमें एक एक्स अकाउंट में मिली। मार्च 2023 को प्रकाशित इस पोस्ट के कैप्शन में इस विवाद को मंदिर परिसर के अंदर बनी दुकान के अंदर नॉन-वेज मंगाने का बताया गया था।

पोस्ट में इसे दिल्ली के मरघट वाले हनुमान मंदिर के पास की दुकान का बताया गया है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर यहीं खबर हमें मार्च 2023 में प्रकाशित कई समाचार रिपोर्टों में मिली। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, ‘राम कचौरी’ की दुकान दिल्ली के कश्मीरी गेट के यमुना बाजार में हनुमान मंदिर परिसर में स्थित है और इस दुकान का मालिक हिंदू है।

राम कचौरी दुकानदार के बेटे अभिषेक शर्मा ने 1 मार्च 2023 को स्विगी से मटन कोरमा का ऑर्डर दिया था। जिसके बाद स्विगी की डिलीवरी कर रहे सचिन पांचाल ने मटन कोरमा का ऑर्डर मंदिर के पास स्थित दुकान के अंदर देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद मंदिर के पास स्थित और ‘राम कचौड़ी’ दुकान में मांसाहारी भोजन मंगाने को लेकर विवाद हो गया था। वायरल वीडियो उस विवाद के दौरान का ही है।

जांच में हमें मामले का एक और वीडियो मिला। सचिन पंचाल ने पूरी घटना का एक वीडियो भी बनाया था।

आगे हमें टाइम्स नाउ नवभारत की एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें 'राम कचौड़ी' दुकान के मालिक पवन शर्मा ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

वीडियो में वह कर रहे हैं, हमारे बड़े बेटे ने ऑर्डर किया था। उसे हड्डियों की शिकायत है, डॉक्टर ने उसे एडवाइज किया था। हालांकि वह नॉनवेज यहां नहीं खाता है। वह डिलीवरी बॉय से इसे गाड़ी में रखवाने के लिए कह रहा था। हम भी हिंदू हैं धार्मिक विचारों के हैं, मंदिर जाते हैं। हालांकि अगर किसी की आस्था को चोट पहुंची है तो मैं क्षमा चाहता हूं।

हमने वायरल वीडियो और न्यूज वीडियो के बीच दुकान को तुलना करने पर ये स्पष्ट हुआ कि वायरल वीडियो डिलीवरी बॉय और मंदिर परिसर पर नॉन-वेज विवाद के दौरान का ही है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, राम कचौड़ी' दुकान के मालिक पवन शर्मा हैं। वीडियो मार्च 2023 का है, जब मंदिर के परिसर में नॉनवेज ऑर्डर करने के चलते उनकी दुकान के बाहर विरोध हुआ था। घटना में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल।

Avatar

Title:दिल्ली के यमुना बाजार में हनुमान मंदिर के पास स्थित 'राम कचौरी' दुकान का मालिक हिंदू है…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False