वायरल वीडियो जून 2023 की घटना है जब ग्रेटर नोएडा में नारियल पर नाली का पानी छिड़कने का मामला सामने आया था। तब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। उसी वीडियो को हालिया दावे से शेयर किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर काफी हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक रेहड़ी पर रखे नारियल के ऊपर पानी डालते दिखाई देता है। सोशल मीडिया यूज़र इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि वीडियो ग्रेटर नोएडा के श्री राधाकृष्णन सोसायटी का है। जहां पर एक युवक नाली का पानी नारियल पर डाल रहा है। इस घटना को हाल का समझ कर हालिया दावे से शेयर किया जा रहा है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि….

#गौतम_बुध_नगर-आखिर कब बदलेगी इन लोगों की गिरी हुई मानसिकता, ग्रेटर नोएडा की राधा कृष्ण सोसायटी के बाहर नारियल का ठीआ लगाए हुए एक जिहादी उन पर नाली का पानी डालते हुए, बार-बार हर बार यही लोग क्यों ऐसा नीच क्रृत्य करते हैं। UP Police #noidapolice MYogiAdityanath

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत के लिए संबंधित कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया। परिणाम में हमें 6 जून 2023 को दैनिक जागरण की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट मिली। इसके अनुसार ग्रेटर नोएडा का ये मामला था जब समीर नाम के शख्स को नारियल पर नाले का पानी छिड़कने का वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। बिसरख थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। बिसरख पुलिस थाने के प्रभारी अनिल कुमार राजपूत के मुताबिक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेहड़ी वाले के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत मिलते ही कार्यवाही की गयी थी।

आर्काइव

इसके अलावा न्यूज 18 की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर जिसे 6 जून 2023 में देखा जा सकता है। लिखा है कि आरोपी का नाम समीर खान है जिसे उसी हरकत के वजह से राधा स्काई गार्डन सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

आर्काइव

हिन्दुस्तान की वेबसाइट पर भी हम इस खबर को देख सकते हैं।

आर्काइव

वायरल वीडियो की जांच के दौरान हमें नोएडा पुलिस के एक्स हैंडल पर इस मामले से सम्बंधित पोस्ट मिले। 27 जुलाई 2024 में किए पोस्ट के अनुसार थाना बिसरख में इस मामले में केस दर्ज किया गया था। मामले में कोर्ट में आरोपपत्र भी दिया जा चुका है।

आर्काइव

ऐसे में यह समझा जा सकता है कि नारियल पर नाली के पानी को डालने का शख्स का पुराना वीडियो हालिया दावे से शेयर किया गया है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जाँच पश्चात वायरल वीडियो को अभी का नहीं पाया गया है। वीडियो एक साल पुराना है जिसमें मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था।

Avatar

Title:ग्रेटर नोएडा में नारियल पर नाली का पानी डालने वाला एक साल पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False