नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की वायरल तस्वीर 2018 में हुए एशियन गेम्स की है, यह अभी चल रहे पेरिस ओलंपिक की तस्वीर नहीं है।

इस बार के पेरिस ओलंपिक खेल में जैवलिन थ्रो में भारत को जहां सिल्वर मेडल मिला तो वहीं पाकिस्तान को गोल्ड मेडल मिला है। दोनों देशों के इस प्रदर्शन की चर्चा हर तरफ हो रही है। विशेष कर तमाम सोशल मंचों पर भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम को लेकर कई पोस्ट और तस्वीर शेयर किए जा रहे हैं। इसी संदर्भ में जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दोनों अपने अपने देशों के झंडे के साथ एक दूसरे से हाथ मिलाते नज़र आ रहे हैं। वायरल तस्वीर को लेकर यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि यह पेरिस ओलंपिक 2024 की तस्वीर है। जहां पर मेडल जीतने के बाद दोनों ने साथ में खड़े होकर अपने देशों के झंडे के साथ तस्वीर खिंचवाई। पोस्ट को इस कैप्शन से शेयर किया जा रहा है…

यह ओलंपिक की सबसे प्यारी तस्वीरों में से एक है। भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम अपने ओलंपिक पदकों के साथ। आज लोगों को इस मोहब्बत और एकजुटता की पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरत है। #NeerajChopra #Olympics #Olympics2024 #OlympicGames #Paris2024 #ParisOlympics #ParisOlympics2024

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए सबसे पहले तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमने कई मीडिया रिपोर्ट्स देखें जिनमें इस तस्वीर को एशियन गेम्स के समय का बताया गया है। हमें वायरल तस्वीर फर्स्टपोस्ट की वेबसाइट पर 28 अगस्त 2018 में प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली। जिसके अनुसार, वायरल तस्वीर एशियन गेम्स में हुए जैवलिन थ्रो की है। उस दौरान नीरज चोपड़ा ने गोल्ड और पाकिस्तान के नदीम खान को कांस्य मिला था। जिसके बाद अरशद नदीम खान ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी थी और कहा था कि वो उनसे काफी प्रभावित हैं।

आर्काइव

इस तस्वीर को हमने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की वेबसाइट पर 5 सितम्बर 2018 में एक रिपोर्ट के साथ पोस्ट किया हुआ देखा। ख़बर के अनुसार, एशियाई खेलों में अरशद नदीम का पदक एक ऐसा प्रदर्शन था जिसकी बहुत कम लोगों ने कल्पना की थी। नदीम ने जकार्ता में 80.75 मीटर के निशान के साथ कांस्य पदक जीताथा। जिससे पाकिस्तान को इस आयोजन में जीते गए चार पदकों में से एक मिला था, वो चीन के किझेन लियू और भारत के नीरज चोपड़ा से पीछे रहे, जिन्होंने रजत और स्वर्ण पदक जीते थे। इस दौरान अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा की काफी तारीफ़ की थी। कांस्य पदक जीतने के बाद नदीम ने बताया था कि पोडियम पर वह पल एक साझा खुशी थी, उस दौरान नीरज चोपड़ा साथ थें जिनके द्वारा प्रोत्साहित किया गया था। अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन की सराहना की थी।

आर्काइव

हमने इस तस्वीर इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स (आर्काइव) के अलावा अन्य (आर्काइव) वेबसाइट (आर्काइव) पर भी छपा हुआ देखा। जिनसे यह पुष्टि होती है कि नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की वायरल तस्वीर 2018 में जकार्ता में आयोजित एशियन गेम्स के दौरान की ही है , जिसे अभी हुए ओलंपिक से जोड़ कर भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल तस्वीर साल 2018 में हुए एशियन गेम्स की है। जब नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर अरशद नदीम ने उन्हें बधाई दी थी। उसी तस्वीर को अभी पेरिस ओलंपिक का बता कर भ्रामक दावा किया जा रहा है।

Avatar

Title:नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के 2018 में हुए एशियन गेम्स के दौरान की तस्वीर को अभी के ओलंपिक मैच का बता कर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context