भारी भीड़ को दिखाता वायरल वीडियो ब्राजील के कार्निवल में जुटी भीड़ का है, अखिलेश यादव की रैली का नहीं।

इन दिनों तमाम सोशल मंचो पर हजारों की तादाद में सड़क पर उमड़ी भीड़ का वीडियो जम कर वायरल किया जा रहा है। जिसके साथ यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि ये अखिलेश यादव की रैली का वीडियो है, जिसमें भारी जनसैलाब इस तरह से दिखाई दिया है। हमें यह वीडियो इंस्टाग्राम पर इसी तरह के दावे के अनुसार पोस्ट किया हुआ मिला, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया है…

जय समाजवादी पार्टी

इंस्टाग्राम लिंकआर्काइव लिंक

इसी प्रकार से हमने यहीं वीडियो फेसबुक पर यूज़र द्वारा साझा किया हुआ देखा। जिसके साथ दावा किया गया है कि यह अखिलेश यादव की आजमगढ़ में आयोजित हुई रैली का यह दृश्य है।

आर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए वीडियो से तस्वीर लेकर उसे गूगल रिवर्स इमेज से ढूंढना शुरू किया। हमने देखा कि पुर्तगाली भाषा में एक वेबसाइट पर रिपोर्ट प्रकाशित की गई है, जिसमें वायरल वीडियो की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। 22 अप्रैल 2024 की इस रिपोर्ट को अनुवाद करने पर कर पता चलता है कि वीडियो Micareta de Feira de Santana नाम के एक मेले का है, जो ब्राजील में 17 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच आयोजित हुआ था। इससे हमें इतना तो पता चला कि वायरल वीडियो अखिलेश यादव की रैली का बिलकुल नहीं है।

आर्काइव

फिर हमने इस मेले के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जो हमें मिकेरेटा डी फ़ेरा की वेबसाइट तक ले गया। वेबसाइट पर मौजूद जानकारी अनुसार इस मेले का आयोजन साल 1937 से ब्राजील में किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत मेनका फरेरा ने कुछ युवाओं के साथ मिलकर की थी। ये इतना लोकप्रिय हुआ कि आज के परिवेश में इस मेले में विभिन्न लय की ध्वनि, लोकप्रिय संस्कृति के मिश्रण और ढेर सारी मौज-मस्ती के साथ लोगों की भीड़ एक साथ दिखाई दी। इस बार इसका आयोजन छह दिनों के लिए हुआ था जिसमें करीब 20 लाख लोगों ने शिरकत की थी।

आर्काइव

हमने मिकेरेटा डी फ़ेरा की वेबसाइट पर भी इस मेले की कई तस्वीरों को देखा , जो वायरल वीडियो से पूरी तरह मेल खाती हैं।

आर्काइव

मिकेरेटा डी फ़ेरा के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर वायरल वीडियो को 19 अप्रैल 2024 में शेयर किया गया था जिसे हम देख सकते हैं।

आर्काइव

इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो को अखिलेश यादव की रैली में उमड़ी भारी भीड़ से जोड़ कर गलत दावा किया गया है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने यह पाया कि भारी जनसैलाब का ये वीडियो ब्राजील के एक मेले का है। इसका अखिलेश यादव की आजमगढ़ में हुई रैली के कोई संबंध नहीं है।

Avatar

Title:ब्राजील के कार्निवल में जुटी भीड़ का वीडियो अखिलेश यादव की रैली का बताकर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False