सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला इंटरव्यू में कहती है कि उनके 24 बच्चे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म को नीचा दिखाने के इरादे से वायरल किया जा रहा है। वीडियो में वो कहती हैं कि उन्होंने 24 बच्चे इसलिए पैदा किए क्योंकि उनके पास इतना बजट है और सभी बच्चों को एक-एक जिले में भेज देंगी, जिससे उनका 24 जिलों पर कंट्रोल होगा। वीडियो को असली मान कर शेयर किया जा रहा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मुस्लिम को यूं ही बदनाम करते हैं लोग... हम दो हमारे 24 भी मौजूद हैं।

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉर्ट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो का मूल वीडियो हमें द पब्लिक खबर के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो के शीर्षक में लिखा है- 24 बच्चे की माँ की खूबसूरती के दीवाने हैं लोग! देखने के लिये लगती है लाइन |

वीडियो के डेस्क्रीपशन पर ध्यान देने पर हमें पता चला कि ये वीडियो मनोरंजन के लिए बनाया गया है। साथ में जानकारी दी गई है कि यह वीडियो मनोरंजन मात्र है जिसमें कॉमेडी की एक टीम द्वारा कुछ हंसी मजाक का इंटरव्यू किया गया है।

आगे हमें PG News नाम के एक चैनल पर वायरल वीडियो में दिख रही महिला का एक और इंटरव्यू मिला। इस चैनल पर यह वीडियो 05 अगस्त 2024 को शेयर किया गया था।

हमें महिला का और एक इंटरव्यू वीडियो मिला। जिसमें वो कहती नजर आ रही है कि उसके दो बच्चे हैं। उसका एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम उसने Apna AJ बताया है। साथ ही कहा है कि उसके द्वारा बनाए गए सारे वीडियो मनोरंजन के लिए है। निम्न में महिला के पूरी इंटरव्यू को देखें।

आगे की जांच में हमें Apna AJ नामक कॉमेडी यूट्यूब चैनल मिला, जहां वायरल वीडियो में दिख रही महिला के कई वीडियो मौजूद हैं।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। महिला के 24 बच्चे नहीं हैं, वो कॉमेडी वीडियो बनाती है।

Avatar

Title:महिला के 24 बच्चे होने का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है, ये एक कॉमेडी वीडियो है….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False