Social

सुनीता विलियम्स का श्रीमद्भगवत गीता से जुड़ा 12 साल पुराना वीडियो, हाल में हुई उनकी वापसी से जोड़ कर वायरल…

भगवद गीता के बारे में बात करती सुनीता विलियम्स का 2013 का वीडियो उनकी अंतरिक्ष से हाल में हुई वापसी से जोड़ कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।

इंटरनेट पर हाल ही में अंतरिक्ष से पृथ्वी पर वापस लौटी सुनीता विलियम्स का 40 सेकंड का एक वीडियो क्लिप काफी वायरल हो रहा है, इसमें सुनीता को  श्रीमद भगवद्गीता और उपनिषदों पर बात करते दिखाया जा रहा है। वीडियो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है, जिसमें सुनीता कहती हैं कि,”मैं भारतीय विरासत की सराहना करती हूं, मुझे खुशी है कि मैं इसके एक हिस्से को अपने साथ अंतरिक्ष में ले जा पाई, गणेश हमेशा मेरे घर में रहे हैं, मैं जहां भी रही हूं गणेश हमेशा मेरे साथ थे, इसीलिए उनको मेरे साथ अंतरिक्ष में भी आना पड़ा।और भारतीय खाना, आप कभी भी पूरी तरह संतुष्ट नहीं हो सकते। मैं सुनिश्चित करती हूं कि अंतरिक्ष में मेरे पास खाने के लिए समोसे हों। भगवद गीता, पिछली बार मैं अपने साथ उपनिषदों की व्याख्या से संबंधित एक कॉपी भी लाई थी। मैं भगवद गीता और ओडेसी (महाकाव्य) भी लाई थी, मुझे लगा अंतरिक्ष में होते हुए इन किताबों को पढ़ना काफी उपयुक्त है। इस वीडियो को सुनीता की वापसी के जोड़ कर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पृथ्वी पर अपनी वापसी का श्रेय गीता और उपनिषद को दिया है। पोस्ट शेयर करते हुए यूज़र ने कैप्शन में लिखा है…

सुनीता विलियम्स ने अपनी सुरक्षित वापसी का श्रेय भगवद् गीता और उपनिषदों को दिया। वह 9 महीने तक अंतरिक्ष में रही।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो को ध्यान से देखा। ऐसा करने पर हमें इंडियन मीडिया की टीवी न्यूज़ चैनलो की माइक दिखाई दी। साथ ही वीडियो में हमने एक जगह पर SUNITA WILLIAMS IN DELHI लिखा हुआ देखा। इसकी मदद से हम गूगल पर कीवर्ड सर्च करते हुए एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो तक पहुंचे। यहां पर वीडियो को 2 अप्रैल 2013 को अपलोड किया गया था। इसके साथ कैप्शन में I had samosas in space with me, says astronaut Sunita williams लिखा हुआ था। इसी में हम 39वें सेकंड पर वायरल वीडियो के दृश्य को देख सकते हैं। 

आगे सर्च करने पर हमने पाया कि सुनीता विलियम्स का यह वायरल वीडियो 2013 का है, जब उन्होंने नेशनल साइंस सेंटर, नई दिल्ली में एक दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने छात्रों से बातचीत की थी। इस खबर को हिंदुस्तान टाइम्स, डेक्कन हेराल्ड और द इकोनॉमिक्स टाइम्स के हवाले से प्रकाशित किया गया है।

हमने सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से 9 महीने बाद हुई वापसी के बाद उनके हाल में किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में रिपोर्ट सर्च किया। पर हम ऐसे किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंचे जो वायरल दावे की पुष्टि करता हो। 

हां हमें यह जानकारी प्राप्त हुई कि अंतरिक्ष में नौ महीने गुजराने के बाद धरती पर सुरक्षित वापस लौटी, सुनीता विलियम्स और उनके साथियों को 45 दिन के पुनर्वास कार्यक्रम में रखा गया है। ऐसा इसलिए है ताकि वे खुद को पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के अनुसार ढाल लें। इस बीच उनकी थेरेपी भी चलती रहेगी। इसलिए हम कह सकते हैं सुनीता विलियम्स के पुराने वीडियो को हाल के संदर्भ से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि, भगवद गीता और उपनिषद को लेकर सुनीता विलियम्स के जिस बयान को उनकी वापसी से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है, वो असल में साल 2013 में उनकी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान का है। सुनीता विलियम्स की तरफ से धार्मिक वस्तुओं को अंतरिक्ष में ले जाने का वायरल वीडियो अभी का नहीं है।

Title:सुनीता विलियम्स का श्रीमद्भगवत गीता से जुड़ा 12 साल पुराना वीडियो, हाल में हुई उनकी वापसी से जोड़ कर वायरल…

Written By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

9 hours ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

10 hours ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

1 day ago

पांच साल से ज्यादा पुरानी घटना को हाल-फिलहाल का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है…

सोशल मीडिया पर एक शख्स को पीटते हुए पुलिसकर्मी की तस्वीर तेजी से वायरल हो…

1 day ago

एडवोकेट अमेंडमेंट विधेयक के खिलाफ वकीलों के प्रदर्शन का वीडियो वक्फ संशोधन बिल के विरोध प्रदर्शन के नाम से वायरल..

वक्फ संशोधन विधेयक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद कानून बन चुका है। इसको…

1 day ago

वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर बीजेपी सांसदों के साथ खुशी मनाते असदुद्दीन ओवैसी के वायरल वीडियो की सचाई कुछ और है…

वायरल वीडियो वक़्फ बिल के संसद से पारित होने से पहले हुई जेपीसी की मीटिंग…

1 day ago