फैक्ट क्रेसेंडो को डीसीपी सूरज राय ने यह स्पष्ट किया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित और आरोपी एक ही समुदाय के हैं। घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

सोशल मीडिया पर मानव जाती को शर्मसार करने के रूप में एक ऐसा वीडियो शेयर किया जा रहा है , जिसमें एक शख्स को बुरी तरह से घायल पड़े एक शख्स पर पेशाब करते हुए दिखाया गया है। वीडियो को सांप्रदायिक एंगल के दावे से वायरल किया जा रहा है। दावा यह भी है कि मध्य प्रदेश में एक युवक के साथ अपमानजनक हरकत करने के हालिया मामले के बाद अब उत्तर प्रदेश के आगरा में भी एक मुस्लिम शख्स के ऊपर पेशाब करने का मामला सामने आया है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है - मध्य प्रदेश में एक मुस्लिम युवक के साथ अपमानजनक हरकत करने के हालिया मामले के बाद अब उत्तर प्रदेश के आगरा में भी ऐसी ही घटना घटी है।

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने अलग-अलग कीवर्ड से वायरल वीडियो के बारे में सर्च किया। परिणाम में हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली। एबीपी लाइव में प्रकाशित खबर के अनुसार आगरा में एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की।

25 जुलाई 2023 को हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक खबर के अनुसार वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपी को पुलिस ने 25 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान आदित्य के रूप में हुई है, जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीड़ित के साथ ये घिनौनी हरकत की है।

आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहीं पर भी इस मामले को सांप्रदायिक नहीं बताया गया है। और न ही पीड़ित की पहचान मुस्लिम के रूप में की गई है।

आगे हमें पड़ताल के दौरान टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा रिपोर्ट प्रकाशित मिली जिसमें डीसीपी सूरज राय का एक वीडियो साझा किया गया था। वायरल वीडियो पर DCP सूरज राय ने कहा कि मामले में एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। वीडियो में शामिल अन्य युवकों की भी जांच की जा रही है। ये मामला थाना सिकंदरा अंतर्गत अटूस गांव का है।

गिरफ्तार युवक आदित्य को अदालत में पेश किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित और आरोपी एक ही गिरोह के हैं और यह आपसी दुश्मनी का मामला है। पीड़ित के ऊपर भी पहले से अन्य कई मामले जैसे लूट व अन्य अपराध के मामले दर्ज है।

डीसीपी ने कहा, वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे संज्ञान में आया। पीड़ित ने शिकायत दर्ज नहीं की थी। पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए IPC की धारा 307 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पता चला है कि वीडियो 2-3 महीने पुराना है।

स्पष्टीकरण के लिए हमने DCP सूरज राय से संपर्क किया। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो गलत दावों के साथ साझा किया जा रहा है। दोनों आरोपी और पीड़ित एक ही समुदाय के थे। इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। मामला काफी पुराना है। आरोपी के खिलाफ कार्यवाही हो चुकी है। यह आपसी दुश्मनी का मामला है। पीड़ित के खिलाफ पहले से भी चोरी और लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि आगरा में एक युवक के ऊपर एक व्यक्ति के पेशाब करने के मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है, तथा वायरल दावा भ्रामक है। पीड़ित और आरोपी एक ही समुदाय यानी की हिन्दू हैं और यह आपसी दुश्मनी का मामला है।

Avatar

Title:आगरा में मुस्लिम युवक के ऊपर एक शख्स द्वारा पेशाब करने के मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल……

Written By: Sarita Samal

Result: Misleading