8 जून को इटावा पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जिसमें एसएसपी के मुताबिक आरोपी का नाम शिवम यादव है, और मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक महिला को बेरहमी से पीटते नजर आ रहा है। पहले तो ये शख्स महिला के बाल पकड़कर उसे चारपाई पर पटकता है। और उस पर कई बार डंडे बरसाता है। महिला हाथ पैर जोड़कर रहम की भीख मांगती है लेकिन हैवान शख्स उसे पीटता रहता है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये एक मुस्लिम शख्स है जो अपनी हिन्दू पत्नी को बेरहमी से पीट रहा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है -कुछ दिन पहले इसको ट्विटर पर बहुत से लोगों ने समझाया था तो बोली तुम नफरती हो, हिन्दू मुस्लिम करते हो, अब ये अपने अब्दुल के साथ सेकुलरिज्म इंज्वाय कर रही हे गौर से देखिए ।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को अलग-अलग कीफ्रेम में तोड़ा। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें एक ट्विटर अकाउंट में मिला। 5 जून 2023 को अपलोड की गई इस वीडियो में लिखा गया है कि निर्दय शिवम ने अपनी पत्नी ज्योति को इतना पीटा की वो बेहोश हो गई। साथ ही जानकारी दी गई है कि घटना उत्तर प्रदेश के इटावा शहर की है।

मिली जानकारी का इस्तेमाल कर हमने गूगल में अलग अलग कीवर्डस से वायरल वीडियो की खबर ढूंढने की कोशिश की। परिणाम में हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। प्रकाशित खबर के मुताबिक 1 जून को थाना बकेवर क्षेत्र में शिवम यादव ने अपनी पत्नी ज्योति यादव को पारिवारिक कलह के चलते डंडों से इस कदर पीटा की वह मरणासन्न हालत में पहुंच गई।

क्रूरता का वीडियो भी पती ने खुद बनाया ।

मामले की जानकारी पर पीड़िता ज्योति यादव की मां मुन्नी यादव पत्नी सुघर सिंह यादव थाना सेहसों में आरोपी दामाद उसके माता-पिता के खिलाफ थाना बकेवर में इस बर्बरता और दहेज की मांग पर शिकायत दर्ज करवाई थी।

पांच साल पहले उनकी बेटी ज्योति यादव की शादी हिन्दू रीति रिवाजों के साथ शिवम यादव से हुई थी। शिवम के पिता का नाम अवदेश यादव है। ज्योति और शिवम की दो बेटियां हैं। दहेज की मांग करते हुए इससे पहले भी शिवम कई बार ज्योति के साथ मारपीट कर चुका है।

इस खबर को यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।

वहीं आगे हमें एमएसएस न्यूज’ का एक वीडियो मिला , जिसमें चैनल ने ज्योति से इस घटना को लेकर बात की है। ज्योति अपने पति शिवम पर दहेज मांगने का आरोप तो लगाती ही है, साथ ही आरोप लगाया है कि पति शिवम का किसी और के साथ अफेयर है। इसके खिलाफ आवाज उठाने पर उसके पति ने उसे जान से मारने की कोशिश की थी।

वीडियो में ज्योति के भाई का बयान भी सुना जा सकता है।

इसके अलवा हमें ‘एमएसएस न्यूज’ का और एक वीडियो मिला , जिसे 8 जून को अपलोड किया गया है। प्रकाशित खबर के मुताबिक ज्योति के पति शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने स्पष्ट किया है कि आरोपी का नाम शिवम यादव है।

मिली जानकारी से साफ है कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल पोस्ट के साथ किया गया दावा गलत है। इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं हैं। दोनों पति और पत्नी हिन्दू हैं।

Avatar

Title:महिला की बेरहमी से पिटाई के इस वीडियो में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है, पति-पत्नी दोनों हिंदू हैं...

Written By: Sarita Samal

Result: False