यह भीड़ बिहार में बी.पी.एस.सी टी.आर.ई के अभ्यार्थियों की नहीं है। यह वीडियो सूरत के उढ़ना का है। यह वीडियो दिवाली के समय रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ का है।

हाल ही में 10 तारीख को बिहार शिक्षक भर्ती की परिक्षा हुई थी। उसको मद्दे नज़र एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनो में, पटरी पर और प्लेटफॉर्म पर हज़ारो की तादाद में लोगों की भीड़ खड़ी है। दावा किया जा रहा है कि यह भीड़ बिहार शिक्षक भर्ती परिक्षा याने की बी.पी.एस.सी टी.आर.ई के अभ्यर्थियों की भीड़ है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी BPSC TRE की बिहार जबरदस्त भीड़। क्योंकि दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी बिहार मे बनेंगे राज्यकर्मी। बिहार के अभ्यर्थी दूसरे राज्यों मे बनेंगे राजमिस्त्री।“

ट्वीटर

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से इसको छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। हमें यही वीडियो आर्यन टेक्टस्टाइल मार्केट नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 24 अक्टूबर 2022 को पोस्ट किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो सूरत के उढ़ना रेलवे स्टेशन का है। वहाँ 24 अक्टूबर को दिवाली के दौरान रेलवे स्टेशन पर हज़ारो की तादाद में लोगों की भीड़ जमा हुई थी। यह वीडियो उसी समय का है।

इस वीडियो में आप देख सकते है कि स्टेशन पर लगे एक बोर्ड पर उधना लिखा हुआ दिख रहा है। इससे हमें समझ गया कि यह वीडियो सूरत के उधना का ही है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

आगी की जाँच के दौरान हमें यूट्यूब पर न्यूज़ नेशन के चैनल पर यह वीडियो 24 अक्टूबर 2022 को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में भी यही बताया गया है कि सूरत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़, रेलवे की अपर्याप्त व्यवस्था से फंसे यात्री।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो हाल ही में बिहार के शिक्षक भर्ती परिक्षा के अभ्यर्थी की भीड़ का नहीं है। यह वीडियो पिछले साल दिवाली के समय सूरत रेलवे स्टेशन पर मौजूद भीड़ का है।

Avatar

Title:वीडियो में रेलवे स्टेशन पर दिख रही भीड़ बी.पी.एस.सी टी.आर.ई के अभ्यार्थियों की नहीं है, यह सूरत का वीडियो है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False