मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के कथावाचक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें लड़का भगवे रंग की धोती पहन कर एक व्यक्ति के साथ कुश्ती लड़ता नजर आ रहा है। वीडियो के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिख रहा लड़का धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है।

वायरल वीडियो के साथ एक ट्विटर यूजर ने लिखा है- बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी कुश्ती के दंगल में.......!!

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वीडियो की तस्वीर का रिवर्स इमेज करने पर वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों शख्स का एक मिलता जुलता वीडियो सचल टीवी नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला।

जिसमें सिंधी में लिखा गया है गुलाम हुसैन पठान का खतरनाक एनकाउंटर।

पड़ताल में आगे हमने “गुलाम हुसैन पठान का खतरनाक एनकाउंटर” लिख गूगल में सर्च करने पर वायरल वीडियो का मूल वीडियो मिला।

सचल टीवी में वायरल वीडियो दो साल पहले पोस्ट किया गया था । वीडियो के शिर्षक में लिखा गया है न्यू सिंधी मलंकारा गुलाम हुसैन पठान।

इस चैनल पर वायरल वीडियो में दिख रहे लड़के के कई और भी कुश्ती के वीडियो देखे जा सकते हैं। चैनल पर पाकिस्तानी कुश्ती के वीडियो ही डाले जाते हैं।

पड़ताल में आगे बढ़ते हुए हमने फिर गुलाम हुसैन पठान लिख सर्च किया तो वायरल वीडियो में दिख रहे लड़के का एक इंटरव्यू मिला। एनटीवी न्यूज एचडी में दो साल पहले प्रकाशित इस इंटरव्यू में लड़के की पहचान गुलाम हुसैन के रूप में की गयी है।

खबर के मुताबिक गुलाम हुसैन पाकिस्तान के पहलवान हैं। कम उम्र होने के बावजूद वो बड़े-बड़े पहलवानों को चित करने के लिए पाकिस्तान में काफी मशहूर हैं।

हमें गुलाम हुसैन पठान का फेसबुक पेज मिला, जिसमें उनके कई कुश्ती के वीडियो मौजूद है। साथ ही हमें गुलाम हुसैन का यूट्यूब चैनल भी मिला जिसमें हुसैन के कुश्ती के कई वीडियो मौजूद हैं।

गुलाम हुसैन पठान औऱ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के तस्वीर का हमने विश्लेषण किया, जिससे यह साफ होता है कि दोनो व्यक्ति अलग हैं। गुलाम हुसैन पठान के कुश्ती वीडियो को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नाम से वायरल किया जा रहा है।

कौन हैं आचार्य धीरेंद्र शास्त्री..

बागेश्वर धाम वाले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं। वैसे लगता है कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को सुर्खियों में रहने की आदत है। फिर चाहे वह उनकी कथा के दौरान दिए जाने वाले बयान हों या फिर 'दिव्य दरबार' में दिखाए जाने वाले कथित चमत्कारों की बात हो, लोग उन्हें लेकर सवाल उठाते रहते हैं। दावा है कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पास सिद्धियां हैं। जो उन्हें बालाजी भगवान से मिली हैं।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि कुश्ती लड़ रहे ये शख्स धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नहीं बल्कि पाकिस्तान के पहलवान गुलाम हुसैन पठान हैं।

Avatar

Title:कुश्ती लड़ रहा ये शख्स आचार्य धीरेंद्र शास्त्री नहीं बल्कि पाकिस्तानी पहलवान हैं।

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False