सोशल मीडिया पर एक न्यूज चैनल के सर्वे का स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी नेता मनोज तिवारी को कम वोट मिले हैं और उनकी सीट खतरे में है।

वायरल स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि चुनाव में इंडी अलायंस को 258 से लेकर 286 तक सीटें मिल सकती हैं, जबकि एनडीए को 232 से लेकर 253 तक सीटें मिलेंगी। साथ ही उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी नेता मनोज तिवारी की सीट खतरे में है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- आज तो इस "चैनल वाले ने भी #खुल्लम-खुल्ला #इंडिया_गठबंधन की "सरकार बनवा रहा है...!!

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल स्क्रीनशॉट की सच्चाई जानने के लिए अलग अलग की-वर्ड का इस्तेमाल किया। परिणाम में एबीपी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर हमें असली सर्वे से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट मिली। चैनल पर वीडियो को 26 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया है।

प्रकाशित खबर के मुताबिक, एबीपी न्यूज के सी वोटर सर्वे के मुताबिक, इंडी अलायंस को 165 से लेकर 205 तक सीटें मिल सकती हैं, जबकि एनडीए को 295 से लेकर 335 तक सीटें मिलेंगी।

सर्वे में मनोज तिवारी को पीछे नहीं बताया गया है।

जांच के दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक पोस्ट एबीपी न्यूज (आर्काइव) के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर मिली।

28 मई 2024 को वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एबीपी न्यूज ने वायरल दावे का खंडन किया है।

एबीपी ने वायरल दावे का खंडन करते हुए कैप्शन में लिखा है, सोशल मीडिया पर ओपिनियन पोल को लेकर एबीपी न्यूज़ का Fake Screenshot वायरल हो रहा है। ऐसी खबर ABP News पर प्रसारित नहीं की गई है। ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें। सही और सटीक जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करें।

आगे हमने वायरल तस्वीर और असली तस्वीर का विश्लेषण किया। जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि असली तस्वीर को एडिट कर भ्रम फैलाया जा रहा है। विश्लेषण में देखा जा सकता है कि वायरल स्क्रीनशॉट में एनडीए गठबंधन को 232-253 सीटें और इंडिया गठबंधन को 258-286 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, वहीं, असली वीडियो में एनडीए को 295-335 और इंडिया गठबंधन को 165-205 सीटें मिलने की संभावना जाहिर की गई है।

इसी तरह, जहां असली वीडियो में उत्तर भारत में एनडीए को 150-160 और इंडिया गठबंधन को 20-30 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है, वहीं, वायरल स्क्रीनशॉट में एनडीए को उत्तर भारत में मिलने वाली सीटों की संख्या घटाकर 90-110 कर दी गई है और इंडिया गठबंधन को मिलने वाली सीटों की संख्या बढ़ाकर 70-90 कर दी गई है।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, लोकसभा चुनाव 2024 के नाम से वायरल ओपीनियन पोल का ये स्क्रीनशॉट एडिटेड है। असली सर्वे में बताया गया है कि इंडी अलायंस को 165 से लेकर 205 तक सीटें मिल सकती हैं, जबकि एनडीए को 295 से लेकर 335 तक सीटें मिलेंगी।

Avatar

Title:मनोज तिवारी की उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीट खतरे में दिखाने वाले चुनावी सर्वे का यह स्क्रीनशॉट एडिटेड है….

Written By: Saritadevi Samal

Result: False