शाहरुख़ खान का तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन के वीडियो को अयोध्या में राम मंदिर के नाम से फैलाया जा रहा हैं।

अयोध्या में 22 जनवरी को हुए राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के कई पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। जिसमें अभिनेता शाहरुख़ खान एक मंदिर में दर्शन के लिए जाते नज़र आ रहे हैं। शाहरुख़ के साथ उनकी बेटी सुहाना भी नज़र आ रही है। यूज़र ने वायरल हुए वीडियो को इस दावे से शेयर है कि वह अयोध्या गए हैं। वीडियो एक फेसबुक रील है जिसमें लिखा गया है कि…

शाहरुख़ खान गए अयोध्या।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल पोस्ट की छानबीन के लिए प्रासंगिक कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया। हमें चार महीने पहले शाहरुख़ द्वारा तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन वाले वीडियो मिले जो वायरल वीडियो वाले ही थें।हमने न्यूज़ 18 राजस्थान और ANI द्वारा आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर चार महीने पहले वही वीडियो अपलोडेड मिला। पता चला कि वीडियो अयोध्या नहीं बल्कि तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर का है।

दरअसल शाहरुख अपनी बेटी सुहाना , एक्ट्रेस नयनतारा के साथ जवान मूवी के रिलीज़ होने से पहले तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे थें। जहां पहुंच कर उन्होंने आशीर्वाद लिया था, और फिल्म के हिट होने की कामना की थी।

इससे जुड़ी खबर को हम यहां यहां और यहां देख सकते हैं।

अंत में हमने शाहरुख़ से जुड़ी उस रिपोर्ट को भी ढूंढा जिसमें यह बताया गया था कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अभिनेता शाहरुख़ को न्यौता नहीं दिया गया था। 22 जनवरी 2024 को ज़ी हिन्दुस्तान द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट बताते हैं कि शाहरुख खान को राम मंदिर में होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता नहीं मिला था।

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि शाहरुख़ का वायरल वीडियो अयोध्या का नहीं है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच से यह पता चलता है कि शाहरुख़ खान का वायरल वीडियो 5 महीने पहले का है, जब वो जवान मूवी के लिए तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे थें। उनके उसी वीडियो को अयोध्या में शाहरुख़ के पहुंचने का बताया जा रहा है।

Avatar

Title:शाहरुख़ खान के तिरुपति के दर्शन का वीडियो राम मंदिर के नाम से वायरल ।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False