उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। आखिरकार टनल में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने का काम पूरा हो चूका है ।

दूसरी तरफ इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है , जिसमें हेल्मेट लगाए हुए कुछ लोग एक चौड़े-से पाइप में पड़ी रस्सी को खींचते दिखाई दे रहे हैं। कुछ देर बाद पाइप से वो लोग पहियों वाले स्ट्रेचर पर लेटे एक व्यक्ति को बाहर निकालते हैं।

वहीं बाहर खड़े लोग तालियां बजाते हुए कहते हैं, "गुड जॉब." फिर उस शख्स से कुछ लोग पूछते हैं कि उसे अंदर सांस लेने में ज्यादा दिक्कत तो नहीं हुई। इसके जवाब में वो कहता है कि उसे ऐसी कोई समस्या नहीं हुई।

वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि देखें किस तरह उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे मजदूरों को निकाल लिया गया है।

पोस्ट में यूजर ने वीडियो के साथ लिखा है- आज का ताजा ब्रेकिंग न्यूज़। देखिए कैसे बाहर आए सुरंग के काशी में फंसे मजदूर

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए । मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें एबीपी लाइव न्यूज पेज पर मिला। 24 नवंबर 2023 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार टनल में फंसे मजदूरों को सुरंग से बाहर कैसे निकालना है इसके एनडीआरएफ की टीम ने पहले मॉक ड्रिल की है।

वहीं इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के अनुसार एनडीआरएफ का एक डेमॉनस्ट्रेशन था जिसमें उन्होंने दिखाया था कि उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे लोगों को किस तरह निकाला जाएगा। इसमें उन्होंने पहियों वाले स्ट्रेचर के इस्तेमाल को दर्शाया था।

इस खबर को अन्य मीडिया रिपोर्टस में भी प्रकाशित किया गया है। जिसे यहां, यहां और यहां पर देखें।

उत्तराखंड सुरंगा हादसा-

हमारे खबर लिखने तक चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान सफल हुआ। उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। आखिरकार टनल में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने का काम पूरा गया है। सुरंग में ब्रेकथ्रू हुआ और स्केप टनल के जरिए मजदूरों को बाहर निकाला गया ।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, ये वीडियो NDRF की एक मॉकड्रिल का है जिसमें उन्होंने ये बताया था कि सुरंग में फंसे मजदूरों को किस तरह निकाला जाएगा। वायरल वीडियो भ्रामक दावे से वायरल हो रहा है।

Avatar

Title:उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने का नहीं है ये वीडियो…..

Written By: Saritadevi Samal

Result: False