मॉनसून आने के बाद से देश के कई हिस्सों से सड़क टूटने-धँसने की खबरें आ रही हैं । इसी बीच सड़क से ऊंचे फव्वारे जैसे पानी निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो को शयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यूपी के आगरा एक्सप्रेस वे पर पानी की पाइपलाइन फट गई और पानी सड़क तोड़ कर ऊपर आ गया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- “चौंकिए मत! ये किसी भूत प्रेत का काम नही है, ये है भाजपा का ‘विकास’ मॉडल है। ByElection Bharat आगरा एक्सप्रेस”

आर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिया। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें एक एक्स पोस्ट में मिली। ये 25 फरवरी 2024 को पोस्ट किया गया था।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “केरल की जापान द्वारा वित्तपोषित जल आपूर्ति परियोजना में पाइप फटने से कुन्नमंगलम में कोझिकोड-वायनाड राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। पाइप फटने के बाद सड़क टूट गई और फव्वारा बिजली की लाइन से टकरा गया।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें मलयालम भाषा में जनम टीवी द्वारा 25 फरवरी 2024 को प्रकाशित न्यूज रिपोर्ट मिली। यहाँ बताया गया है कि ये घटना कोझिकोड में एक नेशनल हाईवे पर घटित हुई थी।

कोझिकोड के कुंडमंगलम में पेयजल पाइप फटने से कई घंटों तक यातायात बंध था।

केरल के जल विभाग से जुड़े लोगों को सूचना देने के बावजूद भी काफी समय तक पाइपलाइन सुधारने कोई नहीं आया, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया।

इसके अलवा वायरल वीडियो की खबर यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। 25 फरवरी 2024 को शेयर करते हुए जानकारी दी कि यह घटना केरल की है।

जानकारी के अनुसार ये घटना कोझिकोड में एक नेशनल हाईवे पर हुई थी, जिसके नीचे से जा रही पानी की एक पाइपलाइन फटने से पानी ऊपर आ गया था।

ये पाइपलाइन केरल के एक जल मिशन का हिस्सा थी। इस मिशन के लिए सालों पहले जापान के एक बैंक ने वित्तीय मदद दी थी।

बतादें कि केरल में भारतीय जनता पार्टी की नहीं बल्कि सीपीआई(एम) के नेतृत्व वाले लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की सरकार है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, पाइपलाइन फटने का ये वीडियो यूपी का नहीं बल्कि केरल के कोझिकोड का फरवरी 2024 का वीडियो है।

Avatar

Title:पाइपलाइन फटने का ये वीडियो यूपी का नहीं बल्कि केरल का है. . .

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False