वायरल दावा भ्रामक है, यह वीडियो राहुल गांधी की जनसभा का नहीं है।

देश में लोकसभा चुनाव के आखिरी दो चरणों में होने वाले मतदान के लिए बीजेपी- कांग्रेस के आला नेताओं का धुंआधार प्रचार जारी है। इसी संदर्भ से जोड़ कर तमाम सोशल मंचों पर जनता के भारी हुजूम को दिखाता एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में एक जगह पर भारी जनसैलाब दिखाई दे रहा है, जिसके साथ साथ यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि ये राहुल गांधी की जनसभा का वीडियो है। फैक्ट क्रेसेंडो ने अपनी पड़ताल में यह पाया कि ये वीडियो राहुल गांधी की जनसभा का नहीं बल्कि पीएम मोदी की जनसभा का है। हमें यह वीडियो ट्विटर कैप्शन के साथ मिला…

ये जनसैलब देख कर मोदी जी को पता चल गया होगा कौन है राहुल ?

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक

इसी समान दावे के साथ यूज़र ने इस वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया है।

आर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो से कीफ्रेम्स लेकर उसे गूगल रिवर्स इमेज से खोजना शुरू किया। हमने देखा कि पीएम मोदी के आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर 21 मई को यह वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन में बिहार के महाराजगंज में अभूतपूर्व स्वागत के धन्यवाद लिखा है। इससे हमें यह पता चला कि वायरल वीडियो बिहार के महाराजगंज में पीएम मोदी की जनसभा का है।

आर्काइव

हमने देखा कि इस वीडियो को बिहार बीजेपी के आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी पोस्ट किया गया है। वीडियो में अबकी बार 400 पार टेक्स्ट और कैप्शन में यह रैली नहीं रैला है महराज लिखा देखा जा सकता है।

आर्काइव

इसके बाद हमने मीडिया रिपोर्टस को चेक करना शुरू किया तो हमें इस रैली से जुड़ी खबर asianetnews की वेबसाइट पर प्रकाशित मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के महाराजगंज में जनसभा को संबोधित किया था। उन्हें सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था। इस दौरान भीड़ से पंडाल भर गया तो लाखों लोगों ने बाहर खड़े होकर भाषण सुना। पीएम की इस सभा में आए कुछ युवक खंभे पर चढ़ गए थे। इसके बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही खंभे पर चढ़े युवकों को नीचे आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आपको यह नहीं करने दूंगा। रैली में आई भीड़ को देखकर पीएम खुश थे। भारत माता की जय, भारत माता की जय से उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की। इसके बाद खंभे पर चढ़े युवकों को नीचे आने के लिए कहा।

आर्काइव

पीएम मोदी के महराजगंज में हुई रैली के बारे में टीवी 9 भारतवर्ष की वेबसाइट पर 21 मई 2024 में खबर छपी हुई है। लिखा गया है कि महाराजगंज में PM मोदी की रैली में जनसैलाब उमड़ा जो एक जबरदस्त जनसमर्थन के तौर पर था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में यह 7वां दौरा था। पीएम मोदी ने मोतिहारी और महाराजगंज में चुनावी सभा को संबोधित किया इस दौरान रैली में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। रिपोर्ट में वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि कितनी बड़ी तादाद में लोगों का हुजूम प्रधानमंत्री को सुनने के लिए उमड़ा।

आर्काइव

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि राहुल गांधी की जनसभा में उमड़े जनसैलाब के नाम पर पीएम मोदी की रैली में दिखाई दे रहे जनसभा का वीडियो फैलाया गया है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने यह पाया कि वायरल वीडियो राहुल गांधी की जानसभा का नहीं है। यह वीडियो असल में बिहार के महराजगंज में पीएम मोदी की रैली में उमड़े जनसैलाब का वीडियो है। इसे राहुल गांधी की सभा से जोड़ कर भ्रामक दावा किया गया है।

Avatar

Title:भारी जनसैलाब का वीडियो पीएम मोदी की जनसभा का है राहुल गांधी की जनसभा का नहीं, वीडियो गलत दावे से वायरल…

Written By: Priyanka Sinha

Result: False