सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म में एक लड़की को एक बूढ़े व्यक्ति से जबरन शादी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक स्कूली छात्रा को उस से दोगुनी उम्र के मुल्ला से शादी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। वीडियो को असली समझ कर शेयर किया जा रहा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- क्या कोई बता सकता है कि इस युवा स्कूली छात्रा के साथ क्या हो रहा है? ये मुल्ला कौन है? ये महिलाएं कौन हैं? वे युवा लड़की को क्यों धमकी दे रहे हैं? क्या उस स्कूली छात्रा को उस दोगुनी उम्र के मुल्ला से शादी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है?

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 28 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया था।

वीडियो के कैप्शन में लिखा है – गांव में कैसे शादी किया जाता है आप लोग खुद देख लो।

जांच में आगे हमने वायरल वीडियो के चैनल को खंगाला। जिससे पता चलता है, चैनल में इस तरह के कई वीडियो मौजूद हैं। जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों को अन्य वीडियो में भी देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में दिख रही लड़की को अन्य एक वीडियो में भी देखा जा सकता है। जिससे ये स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इस वीडियो में लड़की को एक अन्य आदमी के साथ शादी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

चैनल में दिए गए जानकारी के अनुसार ये चैनल में मैथिली कॉमेडी वीडियो बनाई जाती है। जो सिर्फ एंटरटेनमेंट के उद्देश्य से बनाया जाता है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, एक स्कूली छात्रा को एक बुजुर्ग मुल्ला से शादी करने के लिए मजबूर करने का ये वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है।

Avatar

Title:स्कूली छात्रा को एक बुजुर्ग मुल्ला से शादी करवाने का ये वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है…

Written By: Sarita Samal

Result: False