पीएम मोदी के साथ खड़े यूएई के राष्ट्रपति की तस्वीर में उनके सफेद रंग के कपड़े को भगवा रंग में बदला गया है। पोस्ट फेक दावे से वायरल।

अभी हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा किया। जहां पर उनके द्वारा हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। साथ ही यूएई सरकार के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की, और भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को भी पीएम मोदी ने संबोधित किया। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्‍मद बिन जायद की एक तस्वीर तेजी से प्रचारित हो रही है। जिसमें पीएम मोदी के साथ यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन ज़ायद भगवा रंग के कपड़े में नज़र आ रहे हैं।वायरल पोस्ट को इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि यूएई के राष्ट्रपति पीएम मोदी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने भगवा रंग अपना लिया। पोस्ट के साथ यह कैप्शन जोड़ा गया है….

बन्दे ने शेख को भी भगवा पहना दिया, पर खुद ने कभी टोपी नहीं पहनी। मोदी है तो मुमकिन है।

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज माध्यम से खोजना शुरू किया। जिसके परिणाम में हमें असली तस्वीर राष्ट्रपति मोहम्‍मद बिन जायद के आधिकारिक एक्स हैंडल (आर्काइव ) (ट्विटर) अकाउंट पर मिली। जिसे 25 अगस्त 2019 को ट्वीट किया गया था। इसके साथ कैप्शन में लिखा था कि मैत्री और सहयोग को बढ़ावा देने में भारतीय प्रधानमंत्री की भूमिका के लिए मोहम्मद बिन ज़ायद ने भारतीय प्रधानमंत्री को जायद पदक से सम्मानित किया। इस अवसर पर उनकी उपस्थिति में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के स्मरण में एक विशेष स्मारक टिकट का विमोचन किया । हमने इस ट्वीट में दोनों की और भी तस्वीरें देखी। साथ ही यह देखा कि राष्ट्रपति मोहम्‍मद बिन जायद ने भगवा नहीं बल्कि सफ़ेद रंग के कपड़े पहने हुए थे। निम्न में तस्वीरें देखें।

फिर हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली जो अगस्त 2019 के थे। इनमें हमने उसी तस्वीर को साझा किया हुआ देखा। असल में उस वक़्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे थें। जहां पर वो अबू धाबी में क़सर अल वतन प्रेसिडेंशियल पैलेस में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की थी। उस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों की मजबूती के आधार पर कच्चे तेल के लिए राष्ट्रीय मुद्राओं का लेनदेन हुआ था।

हमने अपनी पड़ताल में वायरल तस्वीर से जुड़ी एक रिपोर्ट को अरेबियन बिजनेस की आधिकारिक वेबसाइट पर 25 अगस्त 2019 में प्रकाशित देखा। जिसमें असली तस्वीर है। साथ ही बताया गया है कि राष्ट्रपति मोहम्‍मद बिन जायद ने पीएम मोदी को संयुक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ जायद’से सम्मानित किया था। यहां हमने उन सभी तस्वीरों को देखा जो हमें मोहम्‍मद बिन जायद के ट्विटर पर मिले थे।

अंत में हमने वायरल तस्वीर और हमें मिली तस्वीर के बीच में तुलना कर स्पष्ट किया कि, राष्ट्रपति मोहम्‍मद बिन जायद ने भगवा नहीं, सफ़ेद रंग के कपड़े पहने थे।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल पोस्ट में दिखाई गई तस्वीर एडिटेड है। असल में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़े यूएई के राष्ट्रपति मोहम्‍मद बिन जायद के सफेद रंग के कपड़े को भगवा रंग में बदला गया है। इसलिए वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक साबित होता है।

Avatar

Title:यूएई के राष्ट्रपति की वायरल तस्वीर एडिटेड है, उन्होंने भगवा नहीं बल्कि सफ़ेद रंग के कपड़े पहने हैं।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Altered