यह वीडियो सूडान का है। जहां पर हाल ही में सेना ने रैपिड सपोर्ट फोर्स के ईंधन टैंकर पर बमबारी की ।

इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप हवाई दृश्य देख सकते है। आपको दिखेगा कि कुछ लोगों के उपर हवाई हमला हो रहा है। उसके साथ दावा किया जा रहा है कि फिलिस्तीन के भूखे- प्यासे बच्चे पानी- पीने के लिये पानी की टंकी के पास गए तो उनपर इज़राइल के आतंकवादियों ने बमबारी कर दी और उनकी जान चली गयी। इस वीडियो को शेयर कर लोग फिलिस्तीन के लोगों के लिये सांत्वना जता रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, भूख और प्यास से तड़प रहे Palestine Gaja के बच्चे जब पानी पीने के लिए पानी की टंकी के पास पहुंचे तो, जालिम कातिल Israel Terrorist ने ऊपर से बम गिरा दिया और कइयों की जान चली गई कई जल गए। क्या लाचारी है जो दुनिया यह सब देख रही है और देखकर आंख बंद कर लेती है?”

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से की। हमें यही वीडियो 12 अक्टूबर को सूडान न्यूज़ के ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया हुआ मिला। उसके साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि रैपिड सपोर्ट फोर्स के कुछ सैनिक अपनी मोटरसाइकिलों में ईंधन भरने के लिये एकत्र हुये थे और तभी वहाँ सूडान के सैनिकों ने हवाई हमला कर दिया।

आर्काइव लिंक

इसको ध्यान में रखकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 12 अक्टूबर को अल- जज़िरा सूडान के फेसबुक पेज पर भी यहीं वीडियो मिला। उसमें भी यहीं बताया गया है कि सूडानी सेना ने खार्तूम में रैपिड सपोर्ट फोर्स के एक ईंधन टैंकर पर बमबारी की।

आर्काइव लिंक

नॉइज़ नामक एक वैरिफाइड ट्वीटर हैंडल पर भी 13 अक्टूबर को यह वीडियो इसी जानकारी के साथ शेयर किया गया है।

आर्काइव लिंक

इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो फिलिस्तीन का नहीं सूडान का है।

रैपिड सपोर्ट फोर्स क्या है?

रैपिड सपोर्ट फोर्स अर्धसैनिक बल हैं जो पहले सूडान सरकार द्वारा संचालित होते थे। यह दारफुर में युद्ध के दौरान सूडानी सरकार की ओर से लड़े थे, और नागरिकों के खिलाफ अत्याचार के लिये जिम्मेदार थे। ह्यूमन राइट्स वॉच के अनुसार दारफुर में इसकी गतिविधियां मानवता के खिलाफ अपराध के रूप में योग्य हैं।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो फिलिस्तीन का नहीं है, यह सूडान का वीडियो है। वहाँ की सेना ने रैपिड सपोर्ट फोर्स के ईंधन टैंकर पर बलबारी कर दी।

Avatar

Title:सूडान में सेना द्वारा ईंधन टैंकर पर की गई बमबारी के वीडियो को फिलिस्तीन का बता कर वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False