वायरल वीडियो के सम्बंध में बदायूं (उत्तर प्रदेश) के पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट किया है कि यह मामला उत्तर प्रदेश से नही है |

सोशल मीडिया पर एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को दिनदहाड़े अगवा करने का एक वीडियो काफी तेजी से फैलाते हुए दावा किया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं से है | दावे अनुसार कुछ लोगों ने इस पेट्रोल पंप कर्मचारी को महज़ इसलिये अगवा किया क्योंकि इस कर्मचारी के पास पेट्रोल पंप की दिन भर की कमाई से भरा कैश का बैग था |

वायरल हो रही वीडियो क्लिप में हम पेट्रोल पंप के अंदर एक काली कार को देख सकतें है, अपहरणकर्ताओं में से एक व्यक्ति गाड़ी के टैंक को भरता हुआ दिखाई दे रहा है, साथ ही पंप में काम करने वाले कर्मचारी को भी खड़े देख सकते है | क्षण भर बाद, एक दूसरा आदमी गाड़ी का पिछला दरवाजा खोलता है और उसके बगल में खड़ा व्यक्ति पेट्रोल पंप कर्मचारी को जबरदस्ती गाड़ी के अंदर धकेल देता है व चालक तेजी से गाड़ी चलाते हुए वहाँ से भाग जाते है |

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “पेट्रोल डालने वाले कर्मचारी को ही ले गए क्योंकि उसकी जेब में दिन भर का पेट्रोल की केश था उत्तर प्रदेश के बदायूं की घटना बताई ‌जा रही है |”

अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे वीडियो को इन्विड टूल के माध्यम से छोटे कीफ्रेम्स में तोड़कर व गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें यह वीडियो 2 अक्टूबर २०२१ को गल्फ न्यूज़ द्वारा प्रकाशित किया हुआ मिला | इस खबर के अनुसार यह घटना सऊदी अरब के हेल क्षेत्र की है, ख़बर के मुताबिक़ 3 सऊदी अरब के नागरिकों ने 1 एशियाई गैस स्टेशन से एक कर्मचारी को अगवा कर लिया था | इस मामले के चलते हेल पुलिस द्वारा इन 3 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है |

हेल पुलिस के मीडिया प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल सामी अल शममारी के अनुसार, हेल पुलिस को सऊदी के कुछ लोगों द्वारा एक एशियाई गैस कर्मचारी के अपहरण और लूटने के बारे में एक रिपोर्ट मिली, जिसके बाद पुलिस द्वारा इस घटना की तत्काल जांच शुरू की गई थी, आगे उन्होंने उल्लेख किया है कि उनके द्वारा तीन सउदी को नागरिकों को इस सम्बंध में कुछ नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था और उन्हें लोक अभियोजन (Public prosecution) के लिए भेजा गया है।

हमें सऊदी के पब्लिक सिक्यूरिटी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा जारी किया गया ट्वीट मिला जिसके अनुसार हेल पुलिस ने 3 नागरिकों को गिरफ्तार किया जिन्होंने दो गैस स्टेशनों पर काम करने वाले कर्मचारियों पर हमला कर डकैती को अंजाम दिया था |

वायरल हो रहे विडियो के सम्बंध में फैक्ट क्रेसेंडो ने बदायूं के एस.पी सिटी प्रवीण सिंह चौहान से संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि “सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के बदायूं से नहीं है | इस क्षेत्र में ऐसी कोई भी घटना रिपोर्ट नही हुई है |”

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का खंडन करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है | इस ट्वीट में लिखा गया है कि “वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश से न होकर हैल, सउदी अरब से संबंधित है। कृपया बिना सत्यापन के भ्रामक पोस्ट कर अफवाह न फैलाएं।”

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल पोस्ट के माध्यम से किये गये दावे को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के बदायूं से नही है बल्कि सऊदी अरब में हुई घटना का है | यह घटना भारत से नही है |

Avatar

Title:क्या ये वीडियो उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंप कर्मचारी के दिनदहाड़े हुये अपहरण का है?

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False