
सोशल मीडिया पर अभिनेता अल्लू अर्जुन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्हें एक मूर्ति को माला पहनाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ने डॉ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- साउथ इंडिया के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (पुष्पा) बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को नमन करते हुए।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें दावे से जुड़ी एक पोस्ट अल्लू अर्जुन की टीम के आधिकारिक एक्स अकाउंट्स टीम अल्लू अर्जून पर मिला।
यहां पर पोस्ट में वायरल वीडियो सहित कई अन्य तस्वीरें 1 अक्टूबर 2024 को शेयर की गई थी।
जानकारी के मुताबिक, एक अक्टूबर को अल्लू अर्जुन के दादा डॉ. अल्लू रामलिंगैया की जयंती होती है। ऐसे में उन्होंने इस मौके पर अपने दादा को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की पड़ताल की । हमें अन्य कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली, जिसमें वायरल वीडियो की तस्वीर मौजूद है। एक अक्टूबर 2024 को तेलगु भाषा में प्रकाशित खबर के मुताबिक, वायरल वीडियो डॉ भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने का नहीं, बल्कि उनके दादा अभिनेता, डॉ. अल्लू रामलिंगैया को श्रद्धांजलि देने का है।
Zoom tv की वेबसाइट पर 31 जुलाई 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. अल्लू रामलिंगैया का जन्म 1 अक्टूबर 1922 को हुआ था और उनका निधन 31 जुलाई 2004 को हो गया था। उन्होंने तेलुगु सिनेमा में अपना काफी योगदान दिय था। अल्लू अर्जुन का परिवार हर साल अपने उन्हें श्रद्धांजलि देता है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो में अल्लू अर्जुन डॉ. अंबेडकर को नहीं अपने दादा अभिनेता डॉ. अल्लू रामलिंगैया को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वायरल दावा फर्जी है, वीडियो अक्टूबर का है।

Title:अल्लू अर्जुन के अपने दादा की मूर्ति को श्रद्धांजलि देने का वीडियो अंबेडकर के नाम से वायरल…
Written By: Sarita SamalResult: False
