इस वीडियो का सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से कोई संबन्ध नहीं है। यह लखनउ यूनिवर्सिटी का वीडियो है।

जयपुर में करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या हुई जिसके आरोपी पकड़े गये है। इसको जोड़कर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप कुछ लोगों को लड़ते हुये देख सकते है और उसी दौरान पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस की गाड़ी में ढ़केल रही है। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में पुलिस सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को पकड़ रही है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे को किया गिरफ्तार।“

इंस्टाग्राम

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो में आप देख सकते है कि वेलकम टू यूनिवर्सिटी ऑफ लखनउ लिखा हुआ है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

इसको ध्यान में रखते हुये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो टी.वी9 उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के चैनल पर 1 अक्टूबर को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि लखनऊ यूनिवर्सिटी के गेट नंबर पांच के बाहर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। काफी लात घूसे चले और हथियार लहराये गये थे। वहाँ पुलिस भी मौजूद थी फिर भी काफी देर तक छात्रों में मारपीट हुई।

आर्काइव लिंक

30 सितंबर को प्रकाशित आज तक की खबर में बताया गया है कि बीए थर्ड ईयर में पढ़ रहा एक छात्र अक्षय अपनी दोस्त के साथ कैंटीन में बैठा हुआ था उस वक्त एमए फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाला प्रियांशु वहाँ पहुंचा और उसने स्टील वाले जग से अक्षय के सिर पर हमला किया। इससे वह लहूलुहान हो गया। जिसके बाद अक्षय के समर्थन में आये दूसरे छात्रों ने प्रियांशु की पिटाई करनी शुरू कर दी। उसी वक्त पुलिस को खबर कर दी गयी और वह मौके पर मौजूद हो गयी। पुलिस आने के बाद भी छात्रों ने प्रियांशु को मारना बंद नहीं किया। भीड़ से निकालकर पुलिस प्रियांशु को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गयी। दूसरी ओर पुलिस ने अक्षय को अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें यह भी बताया गया है कि पुलिस ने प्रियांशु के खिलाफ अटेंप्ट टू मर्डर का केस दर्ज किया और विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसको निलंबित कर दिया।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से संबन्धित नहीं है। यह वीडियो लखनऊ यूनिवर्सिटी का है।

Avatar

Title:लखनउ यूनिवर्सिटी में हुई लड़ाई के वीडियो को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों का बता कर वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False