यह वीडियो मध्य प्रदेश का नहीं है। कुछ महिने पहले यह घटना दिल्ली में घटी थी। इसमें दिख रहे नेता कांग्रेस के आसिफ मोहम्मद है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक कई लोगों की भीड़ को इकट्ठा हुये देख सकते है। उसमें आप एक शख्स को वहाँ मौजूद पुलिसवाले को डांटते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में एक कांग्रेस नेता एक पुलिसवाले को डांट रहे है, यह उसका वीडियो है। इसमें यह भी बताया गया है कि वह पुलिसवाला उस नेता और लोगों को पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाने से रोक रहा था, इसलिये नेता उसे डांट रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “धिक्कार है धिक्कार है ऐसी कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं को जो अपने देश के ना हुए मध्यप्रदेश में कांग्रेसी नेता एक पुलिस वाले को डांटा क्योंकि उस पुलिस वाले ने वहां के नेता और लोगों को पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने से रोक रहा था । आप खुद ही देख लिजिये कांग्रेस कि मानसिकता कितनी नीच है। जरूर सुनिये व देखिये इन देशविरोधी लोगो को झंडा लेकर देश का क्या करेंगे प्रशासन से निवेदन है कि इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए हमारे रक्षकों का मनोबल ना गिराया जाए

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो पिछले साल 26 नवंबर को ए.बी.पी न्यूज़ के चैनल पर प्रसारित की हुई मिली। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है दिल्ली के ओखला में कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान ने एक पुलिसकर्मी के साथ अभद्र तरीके से बात की और उसके साथ बद्तमीजी की।

आर्काइव लिंक

जाँच में आगे बढ़ते हुये हमें अमर उजाला की रिपोर्ट भी मिली। उसमें बताया गया है कि पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस के एस.आई और दो अन्य कर्मियों के साथ अभद्रता करने और धमकी देने की वजह से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर शाहीन बाग थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके तहत कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। हाल ही में 20 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी है।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी तभी उन्हें शाहिन बाग ईलाके में तय्यब मस्जिग के पास 20-30 लोगों की संख्या में भीड़ जमी हुई दिखी। वहाँ एम.सी.डी चुनाव में कांग्रेस से पार्षद की उम्मीद्वार अरीबा खान के पिता और पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ खान अपने समर्थकों के साथ माइक में लोगों को संबोधित करते दिखे। जिसके बाद एस.आई अक्षय ने उन्हें चुनाव आयोग की अनुमति के बारें में पूछा व उन्हें रोकने की कोशिश की। जिसके बाद कांग्रेस नेता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

इंटरनेट पर मौजूद न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना दिल्ली की है। वहाँ कही भी ऐसा नहीं लिखा है कि यह घटना मध्य प्रदेश में घटी है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा आंशिक रूप से गलत है। यह वीडियो मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता का नहीं बल्कि दिल्ली के कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद का है।

Avatar

Title:दिल्ली में कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद के पुलिसकर्मी को डांटने के वीडियो को मध्य प्रदेश का बता गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Partly False