वायरल वीडियो पाकिस्तान का है। वीडियो में दिख रहा शक्स और कोई नहीं बल्की बच्चे का पिता है। घटना के बाद व्यक्ति के खिलाफ पाकिस्तान में कार्यवाही भी की गई थी।

एक बच्चे को बेरहमी से पीटने वाले व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक हिन्दू ने अपने पड़ोसी मुसलमान के घर अपने बेटे को छोड़ बाहर किसी जरूरी काम से गया। लेकीन पडोसी ने बच्चे की देखरेख करने की बजाए बच्चे को बेरहमी से पीटा। दावा किया जा रहा है व्यक्ति ने सिर्फ इस वजह से बच्चे को पीटा क्यूंकि बच्चा अलग धार्मिक समुदाय से था।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है - वायरल वीडियो, बताया जा रहा कि हिन्दू ने अपने पड़ोसी मुसलमान के घर अपने बेटे को छोड़ बाहर किसी जरूरी काम से गया। यह जिहादी बच्चे को पीट पीटकर अल्लाह पाक कहलवा रहा है। यह घटना सत्य है, इस पर कार्यवाही होनी चाहिए।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 24 न्यूज एच.डी नाम की एक खबर मिली। जिसे 6 जुलाई 2022 को प्रकाशित किया गया था। प्रकाशित खबर में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट्स मौजूद है।

प्रकाशित खबर के मुताबिक “ अपनी नींद खराब होने के कारण एक व्यक्ति जंगली बन गया और 8 साल के बच्चे को बेरहमी से पीटा। घटना करांची , पाकिस्तान का है।

हमने वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए मिले क्लू की मदद लेते हुए आगे सर्च किया। अब्बू न्यूज में प्रकाशित खबर के मुताबिक वीडियो ओरंगी टाउन, करांची का है। वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम इस्माइल ओल्ड इब्राहिम है।

जब वो सो रहा था तब उसका 8 साल का बच्चा असद चिल्लाने लगा , तभी वो भाग के आया असद से चिल्लाने की वजह पुछने लगा। नींद खराब होने के कारण इस्माइल ने अपने बच्चे को चिल्लाने की वजह पूछते हुए बेरहमी से पिटाई करने लगा।

वहीं एक कोने से इस घिनौने दृश्य को देख रही बच्चे की मां ने चुपके से इसे रिकॉर्ड किया और अपने छोटे बच्चे पर क्रूरता करने के लिए अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन जा पहुंची।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक बच्चे की मां के शिकायत के बाद पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

हमें इस्माइल ओल्ड इब्राहिम की गिरफ्तारी के बारे में 6 जुलाई 2022 का करांची पुलिस का ट्वीट भी मिला। जिसे नीचे देखा जा सकता है।

https://twitter.com/KarachiPolice_/status/1544605822776479744

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि पिता द्वारा अपने बेटे को पीटने का पुराना वीडियो झूठे सांप्रदायिक एंगल से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो भारत का नहीं पाकिस्तान का है।

Avatar

Title:पाकिस्तान में बच्चे को बेरहमी से पीटने का वीडियो भारत के नाम से सांप्रदायिक एंगल से वायरल…

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False