बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ अत्याचर होने के दावे के साथ सोशल मीडिया पर अलग अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो शेयर किया जा रहा है , जिसमें सड़कों पर बिखरे शवों को देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में एक हिंदू कैंप पर जिहादियों ने बम से हमला कर दिया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- जिनको कश्मीर फाइल झूठी लग रही थी और INDI ठग बंधन से प्यार है वो बांग्लादेश को देख लो, ये भविष्य की तस्वीर है ,अभी भी वक्त है,हिंदूओ जागो।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट Dainik Purbokone में प्रकाशित मिली। यहां पर वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट मौजूद है।

ये खबर 7 जुलाई 2024 को प्रकाशित की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, बोगुरा कस्बे के सेउजगरी अमताली चौराहे पर हिंदू रथ यात्रा के दौरान पांच लोगों की करंट लगने से मौत हो गई थी।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें जमुना टीवी पर प्रकाशित मिली। प्रकाशित खबर में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है।

खबर के अनुसार बांग्लादेश के बोगरा में रथ यात्रा के दौरान रथ के बिजली की तारों के संपर्क में आने पर कम से कम पांच लोगों की मृत्यु हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए थे। मृतकों की पहचान अताशी, रंजीता, सबिता, आलोक और नरेश के तौर पर हुई है।

इसके अलवा इस खबर को यहां,यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो का संबंध बांग्लादेश की हालिया हिंसा से नहीं है।

बांग्लादेश में हिंदू निशाना-

बांग्लादेश में कोटा सिस्टम के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान वहां रहने वाले हिंदू अल्पसंख्यकों को भी निशाना बनाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदू समुदाय के लोगों की हत्या के साथ-साथ उनके व्यवसाय, घरों और मंदिरों पर भी हमला किया गया।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो बांग्लादेश के बोगुरा जिले में 7 जुलाई को एक रथ यात्रा के दौरान करंट लगने से हुई मौत का है। इसका संबंध बांग्लादेश में हाल में हुई घटना से नहीं है।

Avatar

Title:बांग्लादेश में रथ यात्रा के दौरान करंट लगने से हुई लोगों के मौत का वीडियो हालिया हिंसा से जोड़ कर वायरल….

Written By: Sarita Samal

Result: False